उदयसिंह यादव

शाहाबाद (मातृभूमि न्यूज़)। विकास संवाद समिति ने ग्राम शुभघरा में बाल मंच बच्चों के सहयोग से माबाड़ी केंद्र 2 पर आम की गुठलियां लगाई गई है। विकास संवाद समिति शाहाबाद के कार्यकर्ता हेमराज धानुक ने बताया कि इस मौसम में बच्चे व परिवार के पूरे सदस्य घर पर बैठ कर आम जामुन पपीता नीबू खाते हैं और उनकी गुठलियों को फ़ेक देते हैं ध्यान नही देते हैं की इन्हे भी लगाया जाये  विकास संवाद समिति के द्वारा इन गुठलियो को समूह के द्वारा एकत्रित करबाकर एव गांव की खाली जगह बाड़ी, खेत, सार्वजनिक जगह रोपित किया जा रहा है गांव के आस पास फलदार पौधे रहे व पर्यावरण को बढ़ावा देना, अधिक पौधरोपण व सुरक्षति रखने के उद्देश्य से शुभघरा गांव में यह अनूठी पहल बच्चो व युवाओं के सहयोग से शुरू की है कार्यक्रम के दौरान माबाड़ी अध्यापक कंचनलाल सहरिया हेमराज धानुक व बाल समूह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: