माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। जिले के फतेहगढ़ पंचायत समिति के कोडियासर गांव के निवासी पूर्व वार्ड पंच रामलाल दर्जी जिन्हें बचपन से ही पौधे लगाने का बहुत ही बड़ा शौक रहा है और कोडियासर गांव में अपनी पहचान पौधों के नाम से बनाई हुई है, 75 वर्ष के रामलाल ने अपने जीवन में हजारों पौधे लगाए और आज तक अपना कार्य जारी रखते हुए गांव और पड़ोसी क्षेत्रों में निरंतर जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन्हे पौधे वाले बा के नाम से लोग संबोधित करते हैं। पर्यावरण संरक्षण प्रेमी की छवि के धनी रामलाल दर्जी पूरे जिले के लिए गौरव और गर्व का विषय है। बुर्जुग रामलाल दर्जी से इस मुहीम के बारे में पूछा तो तो इन्होंने बताया की हमारे लिए पर्यावरण विकसित और बचाव का कोई उपाय है तो सिर्फ पौधारोपण हैं। पौधे लगा कर हम अच्छी शुद्ध वायु पा सकते हैं और पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के भागीदार बन सकते हैं जो सबके लिए एक कारगर उपाय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: