माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या 43 में प्रशासन शहरों के संग अभियान का द्वितीय चरण बबर मगरा सभा भवन में आयोजित हुआ। शिविर में अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ्, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर टीना डाबी, उप सभापति खींव सिंह, वार्ड पार्षद नरसिंगाराम ओड सहित अच्छी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस चरण में शहरों के संग शिविर के संबंध में अधिक से अधिक पात्र लोगों को पटटे् मिले इसके लिए छूटे प्रदान की गई है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बबरमगरा कच्ची बस्ती में जो व्यक्ति पात्र है, उनको शत प्रतिशत पटट्ा देने की कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति किसी भी सूरत में पटट्ा लेने से वंचित नहीं रहे इसके लिए सकारात्मक भाव से कार्य करने की नसीहत दी। जिला कलक्टर टीना डाबी ने वार्ड संख्या 43 में आयोजित हुए शिविर का निरीक्षण किया एवं आयुक्त को निर्देश दिए कि वे सरकार की मंशा के अनुरूप शिविर में कार्य कर पात्र लोगों को शत प्रतिशत पटट्ा जारी करने की कार्यवाही करे एवं अधिक से अधिक लोगों को इन शिविरों में राहत प्रदान करे। नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए वार्डवासियों को विश्वास दिलाया कि उनको पटट्ा देने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोडी जाएगी। आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा ने शिविर में होने वाले कार्यों की जानकारी दी वहीं सरकार द्वारा शिविरों में दी गई छूट के बारें में अवगत कराया। शिविर में अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री के साथ ही अतिथियों ने लोगों को आवासीय पटट्े प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: