राजेश खोईवाल

बूँदी (मातृभूमि न्यूज)। जिले में लगभग 1 लाख 87 हजार 586 नौनिहाल गटकेंगे दो बूंद जिंदगी की 18 सितंबर पंडित बृज सुंदर शर्मा सामान्य चिकित्सालय की एमसीएच विंग में रविवार को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ हुआ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ.ओ पी सामर ने बताया कि जिला स्तरीय शुभारंभ के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी, पूर्व वित्त राज्य मंत्री  हरिमोहन शर्मा, नगर सभापति मधु नुवाल ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी सी मीणा, जिला शहरी नोडल अधिकारी डॉ गोविंद गुप्ता  डब्लूएचओ के प्रतिनिधि डॉ राजेश जैन, रोटरी क्लब के पदाधिकारी महेश पाटौदी, विश्वनाथ श्रंगी, धुर्व व्यास  सहित चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ ओ पी सामर  ने बताया कि इस टीकाकरण महाअभियान में जिले के नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के लगभग 1 लाख 87 हजार 586 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। टीकाकरण का समय प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक रहेगा। शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में 741 बूथ स्थापित किए गए हैं। इस हेतु शहरी  व ग्रामीण क्षेत्र  में 151  सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 18 सितंबर रविवार को  इसके बाद अगले दो दिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विभाग की ओर से गठित टीमें खुराक से वंचित नोनिहालो को पोलियो की खुराक पिलायेंगी ।अभियान के सफल सम्पादन के लिए 14 मोबाइल एवम 13 ट्रांजिट टीमें गठित की गई है। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अभियान की मॉनिटरिंग की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: