सुरेश पारेता

इटावा (मातृभूमि न्यूज़)। पूर्व डिफेंस डायरेक्टर एवं ऑल इण्डिया SC,ST फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेतराम ठगेला जी ने कल अपनी पुस्तक “भीम से विश्व के महानतम व्यक्ति बनने की संघर्ष गाथा” का विमोचन दिल्ली में,दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में किया गया, इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मेरे द्वारा नेतराम जी ठगेला का माला एवं साफा पहनाकर शानदार स्वागत कर पुस्तक विमोचन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर कई अंतरराष्ट्रीय लेखक, दिल्ली पुलिस के एसीपी किशन सिंह रघुवंशी,हमारे बड़े  भाई विकास खितोलिया, हमारे परम आदरणीय धारा सिंह जी खितौलीया, दिल्ली के समाजसेवी एवं भामाशाह महेश जी भीलवाड़ा, बागरेन सेवा समिति उपाध्यक्ष एवं शकूरपुर प्रधान लालाराम जी खींची एवम दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र खितोलिया विजय टेपन सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: