देई (मातृभूमि न्यूज)। कस्बे मे स्थित उपतहसील कार्यालय के सामने बुधवार को न्यू पेशन स्कीम एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के कर्मचारियो ने एनपीएस मे जमा राशि देने से इंकार करने पर केन्द्रिय वितमंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला फूककर अपना आक्रोश जताया।

फेडरेशन सदस्य पवन गुप्ता, गजेन्द्र वर्मा, मुकुट जिन्दल ने बताया कि  राजस्थान के कार्मिको के जमा 41000 करोड रूपये देने से मना कर दिया गया। जबकि एनपीएस की अधिसूचना राजस्थान सिविल सेवा अंशदायी पेंशन नियम 2005 लागू होने की स्थिति मे ही मान्य है। पुरानी पेंशन योजना राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 मे मान्य नही है। जिससे राजस्थान के कर्मचारियो मे आक्रोश है। केन्द्र सरकार ने कर्मचारियो की जमा पूंजी 41000 करोड रूपये राजस्थान सरकार को जारी नही किए तो न्यू एक्सपेंशन स्कीम एप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान राजव्यापी आंदोलन के साथ साथ राष्ट्रव्यापी आंदोलन और संघर्ष का आगाज कर देगा। आक्रोश व्यक्त करने मे शिवप्रकाश शर्मा, लेखराज वर्मा, अब्दुल सलाम, मुराद अली, राजेन्द्र, देवलाल, गिरिराज, धनराज, बद्रीलाल मीना, सतीश, महेन्द्र सहित कई कर्मचारियो मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: