महावीर मुंडली

मांगरोल (मातृभूमि न्यूज़)। राजकीय महाविद्यालय मागँरोल में व्याख्यता नही होने पर दुसरे दिन भी छात्रों में फुटा आकोश। छात्र सडको पर उतरें और नारेबाजी करते हुये SDM कार्यालय तक गये और SDM को ज्ञापन दिया।

गोविन्द बैरागी वरिष्ठ छात्र नेता ने बताया की शनिवार को मागँरोल तहसील मागँरोल मै जाकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया था पर सोमवार को राजकीय महाविद्यालय नही खुला महाविद्यालय नही खुलने पर फीर छात्र शक्ति द्धारा SDM कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया 3/4 दिन से कोलेज बद पडा राजकीय महाविद्यालय में ना तो प्राचार्य है ना ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है छात्र छात्राऐं कोलेज के काम से आते है तो ताला देख खर निराश होकर लोट जाते है अभी परवेश प्रकिया चालू होने वाली है अभी वर्तमान मै कोलेज खोलने के लिय कोई भी स्टाफ नही है स्टाफ नही से अभी तक छात्रवृत्ति रूक रही है और जिन स्टूडेंट्स का 2020/2021 मै वेटिंग लिस्ट मै नाम आया था जो किलियर नही हुये परसेंट की वजह से जिनकी फिस भी अभी तक कोलेज मै कटकी पडीं है अभी स्टूडेंट्स के परेक्टिक लेने वाला भी नही है 2/4 दिन के अन्दर राजकीय महाविद्यालय मागँरोल मै व्याख्यता नही लगाये तो छात्र शक्ति अनिश्चितकालीन हडताल करेगी इस की जिम्मेदारी सरकार व कोलेज की होगी। ज्ञापन देते समय गोविन्द बैरागी, सुरेन्द्र मीणा, हिमांशु सुमन, धर्मेश शर्मा, राजा भईया, भुपेन्द्र रेगर, उमाशंकर सुमन, पुनित मीणा, अनिल बैरवा, राजकुमार प्रिस, योगेन्द्र मीणा, योगेंद्र कुमार, दिपक, पुनित, अनिल कुमार मीना, कोमल, वशिका, दिक्षा, अनामिका, सत्यबामा, पुजा, निमा, मुस्कान ,मोनिका आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: