दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज)। राजस्थान के 33 जिलों से लेकर बूथ, ब्लॉक, विधानसभा, पंचायत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुसार आमजन तक राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार व सरकार की चल रही योजना के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए एवं उन्हें योजना का पूरा लाभ पहुचाने के लिए राज्य सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा नवनियुक्त राजस्थान सरकार के राजीव गांधी युवा मित्र घर-घर जाकर प्रचार प्रसार कर योजनाओं की जानकारी बता कर आम जन को जागरूक कर रहे है। वार्ड 10 पार्षद कमल मीणा ने बताया कि युवा मित्र दुष्यन्त सिंह गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुचे इस के लिए, राजस्थान सरकार के सेतु राजीव गांधी युवा मित्र मेरे वार्ड में लगातार लोगो से सम्पर्क कर उन्हें लाभ दिलाने में लगें है उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओ जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना, क्रेडिड कार्ड योजना एवं एक करोड़ 33 लाख महिलाओं को 3 साल के इंटरनेट के साथ निशुल्क स्मार्टफोन, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान (हथलेवा) योजना, सरकार का जन कल्याण पोर्टलएप आदि जैसी कई अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई है और मेरे कार्यलय सुपरवाइजर रामरतन के साथ ही आवश्यक दस्तावेजों की औपचारिकता पूरी करते हुए आम नागरिक को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में आम जन तक जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार व प्रेरित करने के लिए राजीव गांधी युवा मित्रों का चयन कर एक अहम जिम्मेदारी दी है वार्ड के सभी लोगों का कहना है कि यह टीम आमजन का काम सेतु की तरह कर रही है पार्षद मीणा का कहना है सरकार के युवा मित्र आमजन के बीच सेतु बन आमजन को लाभ पहुंचा रहे है सरकार का इस तरह जागरूकता का कार्य आमजन को पसंद आ रहा है वही स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की योजनाओं का लाभ पहली बार घर-घर प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक कर लाभ गहलोत सरकार के युवा मित्र द्वारा दिलाया जा रहा है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं से युवा व महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है प्रत्येक नागरिक को रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं जिसके लिए सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करने के लिए इस तरह की योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने में युवा मित्रों की अहम भूमिका नजर आ रही है। पार्षद कमल मीणा ने बताया कि राजीव गांधी युवा मित्र द्वारा जो जानकारी हमें दी गई है उस पर मेरे द्वारा कई वार्ड वासियों को योजनाओं से जोड़ा गया है और उन्हें लाभ भी दिलाया है लगातार सरकार की योजनाओं के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है वार्ड में केम्प भी लगाए जाएंगे जिससे लोगों को सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: