जयपुर (मातृभूमि न्यूज़)। भाकपा (माले) रेड स्टार राजस्थान का पहला राज्य सम्मेलन “कॉमरेड शिवराम, शर्मिष्ठा हॉल”, में  30 जुलाई 2022 को राजस्थान  की राजधानी जयपुर  में आयोजित किया गया।

सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से कॉमरेड रितांश आज़ाद के नेतृत्व में CPI – ML Red Star की सात सदस्यीय राज्य कमिटी का गठन किया। सम्मेलन में केरल के कोझिकोड में 24 -29 सितंबर 2022 को आयोजित होने वाले पार्टी के 12 वें महासम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। साथ ही राजस्थान से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को पार्टी महासम्मेलन में भेजने का भी निर्णय लिया। राज्य सम्मेलन में पूरे देश में कॉरपोरेट घरानों और संघी फासिस्ट ताकतों के गठजोड़ जो कि साम्राज्यवाद के जूनियर पार्टनर हैं, के जुल्मी शासन को उखाड़ फेंकने के लिए तमाम वामपंथी, जनवादी, प्रगतिशील, संघर्षशील ताकतों से लड़ाकू मोर्चा बनाने का आह्वान किया गया। ताकि भारत के शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए जनता के जनवादी भारत का निर्माण किया जा सके। साम्राज्यवाद को उखाड़ फेंककर समाजवाद की दिशा में आगे बढ़ा जा सके। 

सम्मेलन की शुरुआत में शहीद वेदी पर देश और दुनिया के तमाम शहीदों जिन्होंने साम्राज्यवाद और फासीवाद के खिलाफ बहादुराना संघर्ष किए थे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, गाते हुए और नारे लगाते हुए हुई। उद्घाटन सत्र में “फासीवाद का वर्तमान स्वरूप और संघर्ष का रास्ता” विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई।इस सत्र में स्वागत वक्तव्य कॉमरेड रितांश आज़ाद ने रखा।पार्टी महासचिव कॉमरेड के एन रामचंद्रन  ने उद्घाटन वक्तव्य देकर सम्मेलन का उद्घाटन किया।विशिष्ट अतिथि गण कविता श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव PUCL, महता राम काला जिला अध्यक्ष डॉक्टर आंबेडकर विचार मंच और साथी जोहाना क्रांतिकारी नवजवान सभा राजस्थान ने फासीवाद का आज की गंभीर चुनौती पर अपना वक्तव्य रखा। कॉमरेड तुहिन देब (पॉलिट ब्यूरो सदस्य),साथी शोभा,सर्वहारा एकता मंच के कॉमरेड प्यारेलाल ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी। सम्मेलन के अध्यक्ष मंडल में कॉमरेड रितांश, कॉमरेड कृष्णा खंडेलवाल, कॉमरेड मनस भूषण शामिल थे। कॉमरेड जय आदित्य ने सत्र का संचालन किया। कॉमरेड बप्पा दित्त्या सरकार, पलाशका, राहुल बैरवा, मिहिका,तेजस्वी, शाहिद, अरविन्द, सद्दाम हुसैन, चंद्र प्रकाश, सुंदर प्रसाद उदय, साहिल गोयल और अन्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । 

सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र में राज्य कमिटी की राजनैतिक सांगठनिक रिपोर्ट, अद्यतन पार्टी कार्यक्रम मसौदा, संविधान संशोधन, क्रांति का पथ मसौदा दस्तावेज, राजनैतिक प्रस्ताव मसौदा दस्तावेज तथा केंद्रीय राजनैतिक सांगठनिक मसौदा रिपोर्ट पर चर्चा उपरांत अनुमोदन किया गया। 

सदन ने मोदी सरकार द्वारा कृषि के कॉरपोरेटीकरण के लिए  किए जा रहे प्रयास व किसान आंदोलन से किए गए वायदा खिलाफी की तीव्र निंदा करते हुए एसकेएम के 31 जुलाई के चक्का जाम आंदोलन व 9 अगस्त अगस्त क्रांति दिवस को जय जवान जय किसान दिवस के  रूप में मानने के आह्वान को सफल बनाने का, राजस्थान उच्च न्यायालय में मनुवाद की प्रतीक मनु की मूर्ति को हटाए जाने के पक्ष में, मोदी सरकार द्वारा लाए गए श्रम विरोधी चार श्रम कोड के खिलाफ, शिक्षा के साम्प्रदायिकरण और व्यवसायीकरण की नई शिक्षा नीति के खिलाफ, मनुवादी फासिस्ट ताकतों द्वारा प्रदेश के करौली में व उदयपुर की घटना का इस्तेमाल कर प्रदेश व देश में फैलाए जा रहे नफ़रत और विभाजन की संस्कृति, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं,अल्पसंख्यकों पर बढ़ते दमन, दमनकारी बुलडोजर राज के खिलाफ, प्रस्ताव पारित किए गए। अंत में अध्यक्ष मंडल द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन, लाल झंडा को उतारने व कम्युनिस्ट अंतरराष्ट्रीय गीत गाने के जरिए राज्य सम्मेलन के समाप्ति की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: