रक्तदान से ईश्वर के बनाये मानव जीवों की मदद करे- डॉ. निधि प्रजापति

डॉ. निधि प्रजापति के जन्मदिवस पर 11 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। विश्व के सभी धर्मों के अनुसार मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म जीव और मानव सेवा है और इन्ही मूल्यों को चरितार्थ करते हुए सोसाइटी हैस ईव शी इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के की अध्यक्ष और नेशनल यूथ अवार्डी डॉ.निधि प्रजापति ने हर बार की तरह इस बार भी अपना जन्मदिन हाड़ौती ब्लड डोनर सोसाइटी के द्वारा श्री राम ब्लड बैंक में उनके जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित लघु रक्तदान दान शिविर में रक्तदान करके मनाया।

सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज चंचलानी ने बताया की डॉ. निधि ने अपने जीवन में 18 साल की उम्र से लेकर आज तक हमेशा अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया है और इस बार के रक्तदान की विशेषता ये थी यह उनके जीवन का 40 वा रक्तदान था जिसमें उनके साथ संस्था के 11 रक्तवीरों ने भी रक्तदान किया जिसमें स्वयं संस्था कॉर्डिनेटर मनोज चंचलानी ने 58वीं बार, समाजसेवी रीना खंडेलवाल ने 7वीं बार रक्तदान करते हुए, मंगल सोनी, ज्योति भदौरिया, हितेश मीणा, सुरेश सुमन, शिवा, दिलखुश मीणा, भरत और लोकेश प्रमुख थे | इस मौके पर ब्लड बैंक संयोजक डॉ. राकेश ने बताया की अगर हर स्वस्थ व्यक्ति अपने जीवन के खुशी भरे यादगार पलों में रक्तदान करे तो किसी भी ब्लड बैंक में कभी रक्त की कमी नहीं होगी क्योंकि आज भी अधिकांश लोगों में रक्तदान को लेकर डर लगा रहता है। अपने 40वें रक्तदान के मौके पर डॉ. निधि ने बताया की उन्हें रक्तदान करने की प्रेरणा स्वर्गीय डॉ. एस. एन. सुब्बाराव जी से 2003 में मिली थी और तभी से ये प्रण ले लिया था की जब रक्तदान करने की उम्र पूरी होगी तब से जब भी मौका और अवसर मिलेगा रक्तदान करूंगी क्योंकि जीवन में इससे बड़ा और कोई दान नहीं हो सकता एक बार के रक्तदान से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। ईश्वर ने खून बनाने की फैक्ट्री सिर्फ मनुष्य को बनाया है और उसके बनाये मनुष्यों की सहायता के लिए रक्तदान ही एक मात्र साधन है इसीलिए अब तक अपनी उम्र से कई अधिक बार रक्तदान कर चुकी हूँ इस मौके पर राजस्थान प्रदेश के बीकानेर में राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट और परहित सेवा समिति ट्रस्ट एवं कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा 11 से 12 मार्च को ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवार्ड 2023 प्रथम राष्ट्रीय मानवता क्रांति पर राष्ट्रीय अधिवेशन एवं वर्कशॉप का पोस्टर का विमोचन  भी किया गया जिसमें कोटा के कॉर्डिनेटर मनोज चंचलानी ने बताया बीकानेर के नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह पूर्व सैनिक एक्सक्लुसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर प्रेरणा से राष्ट्रीय अधिवेशन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों के 780 जिलों से राजस्थान की 314 तहसीलों से विश्व भर से लगभग 200 देशों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को ज्यूरी पैनल कमेटी के द्वारा चयनित करके आमंत्रित किया जा रहा है | इस कार्यक्रम के भारतीय कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूनम कुमारी अंतर्राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सऊदी अरब से लतीफ थेची को कोई भी अपनी प्रोफाइल भेज सकता है जिसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन फॉर्म 31 दिसंबर तक भरकर दिए हुए ईमेल आईडी पर भेजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: