राजेन्द्र मेघवाल

मंडाना (मातृभूमि न्यूज़)। रक्तदान सबसे बड़ा महादान यह बात लाडपुरा विधायक युवरानी कल्पना देवी कसार में आयोजित रक्तदान शिविर में बोली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर कसार ग्राम पंचायत परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि लाडपुरा विधायक कल्पना देवी व जिलाध्यक्ष मुकुट नागर रहे।

शिविर का उद्घाटन विधायक कल्पना देवी ने फीता काटकर किया। व रक्त दाताओं से अधिक से अधिक उत्साह पूर्वक रक्तदान करने का आह्वान किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है हर व्यक्ति को जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए क्योंकि रक्तदान कई लोगों की जिंदगी बचाता है तथा किए गए रक्तदान से जरूरतमंदों की मदद पूरी होती है शिविर में 104 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। यहां युवाओं ने शिविर में बढ़चढ़ भाग लिया। रक्तदान शिविर संयोजक अशोक चांदना ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडाना मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। व कार्यक्रम में पूर्व सरपंच रमाकांत गौतम, मंडल अध्यक्ष भाजयुमो आदित्य पाठक, पूर्व सरपंच सीता राम चावड़ा, भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडाना मण्डल अध्यक्ष अमित चौहान, शिव भाट, विनोद चौहान, राकेश परिहार, दीपक परिहार, दीपक चौहान, पवन श्रंगी, डॉ सुरेश सुमन, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: