दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। जय बाईसा राज राजपुताना संस्था की संथापक हेमलता सिंह गहलोत ने भाई बहिन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व गुरूवार को भाई के रखी का रक्षा सूत्र बांध भाई का मुंह मीठा करवा कर भाई की लम्बी उम्र की कामना की ओर रक्षा बन्धन पर्व परिवार जन के साथ हर्षोल्लास से मनाया। हेमलता गहलोत ने बताया कि यह पर्व बहिनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध बड़ी धूम धाम के साथ मनाया। भाई ने भी बहिन को उपहार भेंट कर उनकी रक्षा का वचन दिया। उन्होंने बताया कि इस बार बिगड़े मौसम के मिजाज से हाड़ौती में बहिनों को अपने भाईयों तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। गहलोत ने कहा त्योहार को लेकर सुबह से ही घरों के मुख्य दरवाजे के बाहर श्रवणजी बनाकर पूजा अर्चना की। उन्हों ने कहा ये पर्व बड़े धुब धाम के सघ भाई के ललाट पर तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधी व मुहं मीठा करवाया। भाई ने भी अपनी प्यारी बहिन को उपहार भेंट किए। इससे पूर्व भाईयों के प्रेम के वशीभूत बहिनें कई किलोमीटर दूर से अपने भाईयों के पास पहुंची और भाईयों के रक्षासूत्र बांधें। बारिश के बावजूद मुख्य मार्गो पर दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों की रेलमपेल लगी रही। यात्रियों की अधिकता एवं बारिश के चलते एकाएक वाहनों की कमी से मार्ग पर संचालित गिने चुने वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री नजर आए। वाहनों की कमी बहिनों को खासी अखरी। बसों में गहलोत सरकार की फ्री सेवा के चलते बस में ठसाठस यात्रा करनी पड़ी बहिन भाई के इस त्यौहार को देखते हुये। राज्य सरकार की ओर से बस सेवा ओर एक्स्ट्रा बढ़ानी चाइये ताकि ऐसी दिक्कत आगे महिलाओ को ना आसके। सरकार की महिलाओ के लिए अच्छी पहल की गई।कोटा में बारिश के  लिहाज से भी राखी का त्योहार बहिनों के लिए परेशानीभरा रहा। सुबह से ही बारिश होने के बावजूद बहिनें बारिश में भीगते हुए भी राखी बांधने पहुंची। बारिश की बहिनों ने परवाह नहीं की और अपने भाईयों तक पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: