शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश बारां के निर्देशानुसार वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन दिनांक 13 अगस्त 2022 को न्यायालय छबड़ा में किया गया। न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश छबड़ा प्रीति नायक की अध्यक्षता में एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छबड़ा क्रम-2 की अध्यक्षता में बैचो का संचालन किया गया।

तालुका विधिक सेवा समिति सचिव हनुमान मीणा के अनुसार न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश छबड़ा में एडीजे अटरू के विचाराधीन प्रकरण तथा प्री लिटिगेशन प्रकरण रखे गए साथ में राजस्व न्यायालय छबडा एवं छिपाबड़ोद के प्रकरण हेतु अध्यक्षता प्रीति नायक एवं सदस्य के रूप में सुरेश कुमार हरसोलिया उपखंड अधिकारी छबड़ा ने भाग लिया। लोक अदालत में सभी पक्षकारो व अधिवक्ताओ ने भाग लिया। लोक अदालत में प्री लिटिगेशन के मामले, धारा 138 एन आई एक्ट से संबंधित लंबित मामलों में, वसूली के लंबित मामलों, एमएसीटी प्रकरण, वैवाहिक विवाद आदि के निस्तारण के लिए आयोजन किया गया। प्री लिटिगेशन के कुल 09 प्रकरणों में राजनामा हुआ और 779000 रुपये की अवार्ड राशि पारित कि एवं एडीजे छबड़ा न्यायालय में लंबित कुल 23 प्रकरणों में आपसी सहमति से राजीनामा करवाया गया और कुल प्रकरणों में 4037357 रुपये की अवार्ड राशि पारित की गई। एडीजे अटरू के 7 प्रकरणों में आपसी सहमति से राजीनामा करवाया गया और 1120000 रुपये की अवार्ड राशि पारित की गई। राजस्व मामलो में कुल 5 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। एसीजेएम क्रम 1 छबड़ा में 119 एवं एसीजेएम क्रम 2 छबड़ा में 110 प्रकरणों में आपसी सहमति से राजीनामा करवाया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 वर्ष से लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया।  इस लोक अदालत में 10 वर्ष से अधिक समय से चल रहे प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से आपसी समझाइश करवाई जाकर निस्तारण किया गया। न्यायालय में चल रहे प्रकरण हजारीलाल बनाम गुलाब बाई जो वर्ष 2011 से न्यायालय में चल रहा था जिसमें जमीन विवाद को लेकर चल रहे झगड़े को लोक अदालत के माध्यम से समझाइश करवाकर राजीनामा करवाया गया। साथ ही 10 वर्ष से अधिक समय से लंबित बैंक उसूल के 2 प्रकरणों में भी राजनामा करवाया गया। 10 वर्ष पुराने प्रकरण में न्यायालय एसीजेएम क्रम-1 छबड़ा से एक प्रकरण एवं क्रम-2 छबड़ा से दो प्रकरणों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर एडीजे प्रीति नायक द्वारा सभी को घर-घर तिरंगा अभियान के तहत दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त को अपने-अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए तिरंगा वितरण किया गया। एडीजे द्वारा इस अवसर पर सभी को जल्दी न्याय मिल सके इसके लिए प्रेरित किया एवं सभी को आजादी के इस अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय के कर्मचारी गण में स्टेनोग्राफर सुखवीर लोधी व अंकुर कौशिक, रीडर रघुनंदन शर्मा, अखिल कुमार सक्सेना व किशन सिंह मीणा, रामप्रसाद, संजू खान, वीरेंद्र सिंह, सचिव हनुमान मीना, कुलदीप सिंह सेंगर, उज्ज्वल सेठ, खालिद खान, आशु साहू, चंद्रमोहन, धनराज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: