दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। कल देर रात, नया बाजार, रावतभाटा निवासी उर्मिला लोढ़ा (80 वर्ष) पत्नी मोहन लाल लोढ़ा का आकस्मिक निधन हो गया, उनके बेटे सुनील और अशोक काफी समय से सामाजिक कार्य से जुड़े रहे हैं, माता का निधन होते ही उनके मन में नेत्रदान करवाने का विचार आया तो उनके साथी मनोज मलिक ने तुरंत ही शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ को रात 2:30 बजे फोन पर संपर्क किया, सभी की सहमति के उपरांत अल-सुबह निवास स्थान पर ही नेत्रदान की प्रक्रिया डॉ कुलवंत गौड़ और टिंकू ओझा ने संपन्न की।

भारतीय जैन संघ, रावतभाटा चेप्टर अध्यक्ष समाजसेवी अशोक जैन ने धार्मिक रूढ़िवादिताओं को दरकिनार करके माताजी के नेत्रदान कराने का निश्चय किया, साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि, जल्द ही वह अपने संगठन के स्तर पर नेत्रदान,अंगदान और देहदान के संदर्भ में एक कार्यशाला का आयोजन करेंगे। नेत्रदान के उपरांत शोकाकुल परिवार के सदस्यों को संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान चेयरमैन धर्मेंद्र चेलानी और शहर के कई गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: