राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। बूंदी में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा की सहमति से बूंदी जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी ने अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा कि है।

अन्सारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की है कि वह संगठन की मजबूती और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहते हुए कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) प्रदेश का सबसे पुराना एवं सबसे बड़ा संगठन है। जो सदैव पत्रकारो के कल्याण एंव सुरक्षा को लेकर समय-समय पर अपनी आवाज़ बुलंद करता आया है। जिलाध्यक्ष अंसारी ने दुर्गा शंकर शर्मा, विजयंत सिंह आमेरा बूंदी, मुश्ताक़ मोहम्मद के. पाटन को संरक्षक के पद पर सुशोभित किया है। जबकि जिला कार्यकारिणी में अश्वनी शर्मा नैनवां को जिला महासचिव, निरंजन गुप्ता बूंदी को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। महेंद्र शर्मा हिंडोली, राजीव सक्सेना बूंदी, महावीर राठौर के. पाटन, भूरे खान (डाबी) तालेड़ा को जिला उपाध्यक्ष, नारायण मंडोवरा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि रामफूल मेहरा को जिला संगठन महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, नीरज गौड़ नैनवां, वेदेश शिहर बूंदी, पप्पूदीन तालेड़ा, डॉ. दिनेश गौत्तम, कायम अब्बास लाखेरी, नितिन बाबर कापरेन, किशन टांक, भोला शंकर फुल्यणी, विनोद कुमार सैनी, हिरा लाल मीणा, मुकेश कुमार जैन केशोरायपाटन को जिला सचिव के पद पर नियुक्ति प्रदान कि गई है। जबकि जगदीश प्रजापत, धनराज मीना तीरथ, गगन शर्मा सुवांसा, धर्मेंद्र सुवालका हिंडोली, इस्लाम खान हिंडोली, रवि गौत्तम, कमलेश कुमार को जिला संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एड़. अनुराग शर्मा बूंदी, तरुण कुमार राठौर बूंदी, लोकेश शर्मा सादेड़ा, भवानी सिंह, नितिन गोत्तम को सलाहकार बनाया गया है। राकेश नामा, नीलेश जैन, हेमराज नामा, मदन शर्मा पेच की बावड़ी, फरीद खान, एम. एस. हनफी, सहित 10 विशेष आमंत्रित सदस्य एवं तुलसीराम सैनी नैनवां, विशाल शर्मा बूंदी, मोहम्मद अयाज बूंदी, मुकेश कुमार गौतम केशोरायपाटन, हनूमान गौड़ देई, अंनत दाधिच, चांद सिंह, मुकेश श्रृंगी सहित 11 जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किये है। अंसारी ने बताया कि शेष रहे पदाधिकारियों की जल्द घोषणा कर कार्यकारिणी का विस्तार एवं उपखंड स्तर पर संगठन मजबूती के लिए उपखंड इकाइयों की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: