राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। सदर बाजार व्यापारियों ने लम्बे से चली आ रही रोड़, साफ सफाई संबंधित व अन्य विषयों को लेकर नगर परिषद बूंदी सभापति मधु नुवाल एवं नगर परिषद पार्षद टीकम जैन, पार्षद ईलु आदि की उपस्थिति में रूबरू बातचीत करते हुए सभा आयोजित की गई।

जिसमें सदर बाजार के संरक्षक राजेंद्र रावका, सलाहकार राजेश शेरगढ़िया,नविन सिंह द्वारा सभापति मधु नुवाल माला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद सदर बाजार के व्यापारियों द्वारा नगर परिषद सभापति से लगभग 1 वर्ष पूर्व सदर बाजार में सीसी रोड निर्माण करवाने की बात कहने के बावजूद अभी तक सीसी रोड़ निर्माण नहीं करवाने की बात कही जिस पर सभापति ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि आगामी कुछ दिनों में सदर बाजार के सीसी रोड का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा इसकी टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है । अभी वर्तमान में दीपावली पर्व को देखते हुए कुछ समय के लिए रोड पर पैच वर्क करा दिया जाएगा। साथ ही सदर बाजार व्यापार संघ के उपाध्यक्ष महेश शर्मा ने वर्तमान समय में जब तक रोड नहीं बन रहे हैं तब तक सदर बाजार में गन्दे पानी की निकासी की नालियों एवं रोड़ की साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू करने के ऊपर ध्यान देने की बात कही जिस पर नगर परिषद पार्षद टिकम जैन द्वारा तुरंत सफाई निरीक्षक को फोन करके सदर बाजार में नियमित साफ सफाई व्यवस्था करने एवं लेबर बढ़ाने की बात कही । 

रूबरू कार्यक्रम के दौरान सदर बाजार से जुड़े सभी व्यापारियों ने कुछ समय से चल रही नए अध्यक्ष के चुनाव की बात को खारिज करते हुए पुनः सदर बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष के लिए अनिल नंदवाना के द्वारा किए जा रहे व्यापारी हितार्थ कार्य शैली को देखते हुए वापिस सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना को ही सर्वसम्मति से बनाया गया। व्यापारी द्वारा पुनः अनिल नंदवाना को अध्यक्ष बनाने पर मंच पर उपस्थित सभापति मधु नुवाल व पार्षद टीकम जैन,पार्षद नवीन सिंह , पार्षद ईलु एवं सभी व्यापारी सदस्यों द्वारा अध्यक्ष को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। बैठक में सदर बाजार व्यापार संघ के सदस्यों के द्वारा क्षेत्र विस्तार करते हुए सदर बाजार व्यापार संघ को तिलक चौक चारभुजा मंदिर तक सम्मिलित किया गया। सदर बाजार व्यापार संघ के रूबरू कार्यक्रम में संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन भी व्यापारियों के समस्या समाधान हेतु उपस्थित रहे। इस अवसर पर संरक्षक राजेंद्र रावका , सलाहकार राजेश शेरगढ़िया, नवीन सिंह, उपाध्यक्ष महेश शर्मा, एडवोकेट संजय शर्मा पूर्व पार्षद संजय तरवान,ऋषभ भंडारी, अंकुर जैन, इमरान भाई, मोहम्मद जीशान, अब्दुल सलाम अब्दुल सलाम, विजय नारायण सेन, नासिर भाई, शुभम शर्मा, युवराज गुर्जर, शब्बीर लाला, रवि सोनी, हुसैन बोहरा, गोपाल सैनी,परवेज अंसारी, धर्म कुमार खत्री, अशोक शेरगढ़िया, मुस्ताक भाई,नंदलाल सैनी, मनोज कुमार कासलीवाल, रफीक पठान टेंट, मुजफ्फर भाई, जमील लाइट आदि व्यापारी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: