नाहरगढ़ से गिकचा को जोड़ने वाली सड़क दो महीने में जगह जगह से उखड़ी

आदित्य सोनी

नाहरगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। नाहरगढ़ क्षेत्र के गिकचा गांव को जोड़ने वाली सड़क निर्माण के दो माह बाद ही उखड़ने लगी है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, राहगीरों के लिए परेशानी बन रहे हैं सड़क को देखकर लगता है कि सड़क में लगाई सामग्री की गुणवत्ता बेहद खराब थी, जिससे सड़क की साईडे उखड़कर सड़क किनारे एकत्रित हो गई।

स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है, ग्रामीणों का कहना है कि करीब पांच साल के इंतजार के बाद सड़क का निर्माण किया गया था, मात्र दो महीने में ही जगह जगह से  उखड़ गई है. सड़क निर्माण के दौरान हमने कई बार सम्बंधित ठेकेदार को अवगत कराया, लेकिन ठेकेदार मनमानी करता रहा नतीजतन सड़क दो माह में जगह-जगह से उखड़ गई एवं सड़क में जगह जगह दरारें पड़ गई हैं। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क की मरम्मत नहीं करा कर सड़क का पुनः निर्माण कार्य किया जाए अन्यथा सड़क के दोबारा उखड़ने की संभावना बनी रहेगी और इस तरह की लापरवाह ठेकेदारों के प्रति कार्यवाही अमल में लाई जाए ताकि अन्य जगह इस तरह से घटिया निर्माण नहीं हो। गांव के लिए करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क है. पिछले कई साल से सड़क की हालत बेहद जर्जर थी. यह सड़क नाहरगढ़ से गिकचा गांव को  जुड़ती है, बहुत से  गांवों के लोग इसी सड़क का रोजाना आवागमन वही  विद्यालय में पड़ने वाले बच्चे रोज विद्यालय के लिए आते है हादसे का शिकार नही हो जाए। काफी शिकायतों के बाद करीब दो माह पूर्व सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ. सड़क निर्माण के बाद लोगों को कुछ दिन तो राहत मिली, परंतु लोगों को यह राहत ज्यादा दिन नसीब नहीं हुई. दो महीने में ही सड़क जगह जगह से उखड़ गई और जगह-जगह गड्ढे हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: