18 दिसंबर को रामगंजमंडी में संगठन का सदस्य जोड़ो अभियान की करेगी शुरुआत 

दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। जय बाईसा राज राजपूताना संस्था की रामगंजमंडी विधानसभा अध्यक्ष विमला सिंह चौहान ने बताया कि जय बाईसा राज राजपुताना संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत संगठन के विस्तार के लिए रामगंजमंडी हाउसिंग बोर्ड कालोनी एवं गुंदी में रविवार को मीटिंग लेने पहुचेगी।

संगठन सचिव हेमलता हाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन का सदस्यता जोड़ो अभियान हाड़ौती में शुरू हो चुका है जिस को लेकर एक दिवसीय रामगजमंडी के दौरे पर संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत जी द्वारा राजपूत बाईसा एव भाभीसा हुकम की रामगजमंडी में समाज की महिलाओ की मीटिंग में शिरकत करेगी, जहाँ विधानसभा अध्यक्ष विमला सिंह चौहान उन्हों कहा समाज की क्षत्राणियो की प्रथम  मीटिंग जय बाईसा राज राजपुताना की संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत लेगी। ओर सदस्य जोड़ो अभियान की शुरुवात उन्हों के द्वारा की जाएगी। और मीटिंग में राजपूत समाज की बाईसा एव भाभीसा को जय बाईसा राज राजपुताना की सदस्यता दिलाएगी। ओर संगठन के पद की जिमेदारी भी सक्रिय बाईसा एवं भाभीसा को सौपी जाएगी उन्हों ने कहा समाज को एक कर महिलाओ को मजबूत करना जय बाईसा राज राजपूताना का मकसद है ।और समाज के गरीब मध्यपरिवार को मजबूती देना संस्था का लक्ष्य है। उन्हों ने कहा संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत द्वारा जल्द हाड़ौती में समाज की बाईसा एवं भाभीसा को संस्था मे जोड़ा जायेगा। संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत सड़क मार्ग से निजी वाहन से रामगजमंडी पहुचे गी उन्हों के साथ संगठन कोषाध्यक्ष सरोज कंवर झाला, सचिव हेमलता हाड़ा,जिला उपाध्यक्ष सुशीला चौहान, आदि साथ रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: