राजेश खोईवाल

बूँदी (मातृभूमि न्यूज)। आम बाजारो और शहर की खस्ता हालत के विरोध मे व्यापार् महासंघ बूँदी व्यापार महासंघ बूँदी के अध्यक्ष निरंजन जिंदल ने बताया की बूँदी के नागरिक् और व्यापारी गण शहर मे जगह जगह खड्डे और टूटे हुए रोडो और धूल भरी सड़को से बुरी तरह परेशान हे जिस पर चलते हुए आम जन चोटिल् हो चुके है जानलेवा घटनाओ के बावजूद भी जिम्मेदारो की आँखे नहीं खुल रही है शहर के सदर बाजार, चौमुखा बाजार, कागदि देवरा, खाई लेंड मार्किट, खोजा गेट, रोड लंका, गेट रोड, पुरानी धान मंडी, बाजार सब्जी मंडी रोड, मीरा गेट बाजार इन बाजारो मे सड़के कभी थी यह तो पुरातत्व विभाग ही बता सकता है कि इन बाजारो मे सड़के थी या नहीं मुख्य बाजारो से कचरा डिपो हटाये जाए जिससे नागरिक् प्रदूषित वायु के दुष्प्रभाव से बच् सके।

शहर मे चहुओर गन्दगी के ढेर लगे रहते है बाजारो मे लाइट बंद पड़ी रहती है जिला कलेक्टर से व्यापार् महासंघ बूँदी मांग करता है कि स्वयं अपनी आँखों से ऐसे हालातों का निरिक्षण करें और बूँदी की निरीह जनता के साथ जिस तरह का मज़ाक प्रशासन् एव नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है इस पर अविलम्ब कार्रवाही की जाए इस संदर्भ मे पूर्व मे सभापति नगर परिषद, आयुक्त नगर् परिषद बूँदी, विधायक बूँदी, भूत पूर्व राज्य मंत्री बूँदी सभी को अवगत कराने के पश्चात भी नींद नहीं खुल पा रही। व्यापारीगणों आम जनता एव नागरिको की धैर्य की परीक्षा ना ले बहुत हो चुका है। व्यापार् महासंघ के सभी घटक संगठनों जिनमें कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कुमार बिलोची, सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष मौजी नुवाल, रेडीमेड व्यापार मंडल अध्यक्ष जसविन्दर् सिंह जस्सी, कोटा रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार श्रगी, सब्जी मंडी रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल चौबीसा, लंका गेट रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश गौतम बंटी इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंडल अध्य्क्ष कौशल त्रिवेदी, इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंडल अध्य्क्ष ओम कुमावत, खाई लेंड मार्किट अशोक चित्तोडा, खोजा गेट रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश वरियानी, फेन्सी जनरल व्यापार् मंडल अध्य्क्ष विमल कुमार अग्रवाल, ज्वेलरी व्यापार मंडल अध्य्क्ष सोहन तोशनीवाल, पुरानी धान मंडी रोड व्यापार् मंडल अध्यक्ष  माधव प्रसाद विजयवर्गीय, सदर बाजार से गोपाल लाठी, अंतिम सैन, महेश शर्मा, ब्रजेश् सोनी, इंदिरा मार्किट से मल अग्रवाल, अशोक अजमानी, पूर्व सचिव् मधु सुदन यादव, केबिन व्यापार सघ अध्यक्ष रोशन बिलोची, मनीष वरियानी लंका गेट रोड से कालू कटारा, फल व्यापार् मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप राठोड, छोटी काशी एसोसिएशन अध्यक्ष भवानी सिंह, टायर एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र आमेरा लाला, ऑटो पार्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम् स्वामी, मार्बल स्टोन एसोसिएशन अध्यक्ष विजय सिंह, लैब एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज शर्मा, अलोह धातु व्यापार मंडल अध्य्क्ष मनीष कसेरा आदि सभी ने प्रशासन् से यह मांग की है कि शहर के हालातो को जल्द काबू मे किया जाए और व्यवस्थाये पूर्ण रूप से अमल मे लायी जाए।अगर इन समस्याओ का निस्तारण शीघ्र नहीं किया गया तो व्यापार् महासंघ बूँदी आंदोलन करने पर मजबूर होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही प्रशासन् की होगी। यह जानकारी प्रवक्ता सुमित आनंद द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: