राजेन्द्र नामा

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। आज स्व. सारांश सेठी चेरिटैबल ट्रस्ट बारां द्वारा सारांश सेठी की छठी पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का कार्यक्रम शहर के शैक्षणिक संस्थान मॉर्डन स्कुल बारां पर रखा गया जिसके माध्यम से छात्र छात्राओ को आया दिन होने वाली घटना दुर्घटना से बचाव को लेकर यातायात के नियमों और जानकारियों से अवगत कराया गया।

ट्रस्ट के डारेक्टर राकेश सेठी व अनीता सेठी ने बताया की इस कार्यक्रम के मुख्यअ तिथि जिनेन्द्र जैन अतिरिक्त ज़िला पुलिस अधीक्षक बारां एंव अध्यक्ष मानसिंह यातायात निरीक्षक बारां रहें वंही मॉडर्न स्कुल की प्रिंसिपल सुनीता बाली मंचआसीन रही। विशिष्ट अतिथि त्रिशला जैन एंव सुलेखा जैन बारां रही जिनका विधिवत माल्यार्पण कर स्वागत राकेश सेठी अनीता सेठी एंव निशांत सेठी सलोनी सेठी ने पुष्पगुछ प्रदान कर किया करीब छः साल पहले 10 अगस्त 2016 को जयपुर में अध्ययन के साथ साथ जॉब कर रहें सेठी परिवार के अनुज पुत्र सारांश सेठी की एक ट्रॉले से भीषण टककर के चलते अकाल मृत्यु हो गई थी और उन्ही दुःखद असहनीय पलों को सबके बीच साँझा कर अपने दुःखद पलों को तब से प्रतिवर्ष सबके बीच ऐसी जनहित और जनसुरक्षा को लेकर संगोष्टी एंव रक्तदान शिविर लगा कर याद करतें हैं उसी के चरण में आज यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जहाँ बारी बारी से सभी ने मॉडर्न स्कुल के बच्चों को ऐसी घटनाओं से बचने किसी और परिवार में ऐसी दुखान्तिका ना हो ऐसे की बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुवे यातायात संबंधी सभी नियमों की जानकारियां सावधानीया एडिशनल एस पी, एंव यातायात निरीक्षक द्वारा बताई गई सभी पदाधिकारी जन के सम्बोधन के बाद स्व.सारांश सेठी की स्वंय माँ अनीता सेठी द्वारा पुरे घटनाक्रम के चलते एक पुत्र को खोने के बाद भी सभी बच्चों को पुनः ऐसी घटना का शिकार कोई और बच्चा ना हो ऐसा उदाहरण एक माँ के रूप में किया और कहाँ अब आप बच्चे नहीं आप अमानत हो अपने माँ बॉप की आप जिम्मेदारी और भविष्य हो परिवार की जिसके चलते आप सतर्क सावधानी और सवचेतना से सभी नियमों की पालना के प्रति प्रतिद्ध रहिए तीन चयनित छात्र छात्रा को ट्रस्ट की और से हेलेमेंट प्रदान किये साथ ही सभी अध्ययन रत छात्रों को पेन वितरण किये एंव शाला परिसर में यातायात नियमों की जानकारी से संबंध एक फ्लेक्स भी प्रदान किया गया सभी अतिथि गण को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गए एंव आगामी 10 अगस्त को एक रक्तदान शिविर का भी कार्यक्रम संस्था धर्मादा धर्मशाला बारा में रहेगा यह जानकारी दी गई एंव कार्यक्रम के अंत मे राकेश सेठी द्वारा सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदीप जैन ने किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: