प्रेम शंकर शांत 

अंता (मातृभूमी न्यूज़)। राजस्थान प्रदेश में पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी से उठने वाले मानसून ने जिस प्रकार से संपूर्ण राजस्थान के कई जिलों में भारी वर्षा से तबाही मचाई है उसी से कई जिलो में जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है इसी के अंतर्गत बारां जिले में भी कालीसिंध नदी में उफान आने की वजह से जिले कई गांव बाढ़ ग्रस्त हो गए और कई तरह की हानि हुई जिसके लिए पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, बारां झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह भी जिले के सैकड़ो भाजपा नेताओं के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं उनके इस दौरे में बारां से भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा, पूर्व विधायक डॉक्टर कवर लाल मीणा, CP विजय पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, नरेश सिखवाल पूर्व जिलाध्यक्ष, सहित अंता पंचायत समिति प्रधान प्रखर कौशल,भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल, पार्षद विनोद मेघवाल,धनराज चौरसिया, कुलदीप शाक्य,  रविंद्र शर्मा सहित कस्बे के दर्जनों कार्यकर्ता सदस्य और जनप्रतिनिधि गण इनके साथ दौरे में मौजूद रहे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के दौरों में मुख्य रूप से लदवाड़ा, रायपुरिया,बालदढ़ा, भैरूपुरा,पाटौंदा सहित सीसवाली के कई बस्तिया रही जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे के बाद बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए और मुआवजा राशि दिलाने सहित अन्य आर्थिक मदद के लिए जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया जाएगा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंता कस्बे में सांसद दुष्यंत सिंह का भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार तरीके से स्वागत  किया और स्वागत सत्कार के बाद जिला मुख्यालय पर ज्ञापन के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: