आरिफ मंसूरी 

सीसवाली (मातृभूमि न्यूज़)। सीसवाली कस्बे में चल रहे श्री वीर तेजाजी महाराज के मेले में शनिवार रात्री को मेला रंगमंच पर स्थानीय विघालयों के छोटे-छोटे बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजपालसिंह तंवर पुलिस थाना अधिकारी, विशिष्ट अतिथि नवनीत सोनी, नरेश सुमन सहायक अभियंता सोनवां पेयजल योजना, विनोद मीणा ,सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, मनोज कुमार नागर सहायक अभियंता विद्युत वितरण निगम, डाॅक्टर अनिल कुमार मीणा, राजाराम मीणा प्रधानाचार्य, राधेश्याम नागर निदेशक सुभाष स्कूल, सुरेंद्र मीणा निदेशक इनेवा स्कूल, बेणीलाल नामा निदेशक वैभव स्कूल, रघुवीर प्रसाद मीणा प्रधानाचार्य माॅडल स्कूल, प्रमोद नागर निदेशक लिटिल चेंपियन स्कूल, माॅडर्न स्कूल आदि मंचाशीन थे।

इससे पूर्व सभी अतिथियों का मेला संयोजक एम इदरीश खान सरपंच, मेला अध्यक्ष गिरिराज गौतम, मेला उप संयोजक रामेश्वर मीणा, उपसरपंच लोकेश बैरवा, वार्ड पंच रफीक भाटी, राकेश जांगीड़, नजरुदीन अंसारी, बंटी बैरवा, प्रभात गौतम, वेदप्रकाश यादव, मेला उप सचिव मनोज बैरवा, रघुवीर प्रसाद, आदि ने माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।बाद में सभी विघालयों के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में माता रानी के नव दुर्गा के स्वरुप का नाट्य मंचन किया गया। महाकाल भगवान शिव का तांडव नृत्य,भारत माता, गणपति बप्पा मोरया उत्सव मनाने की झांकियां की प्रस्तुति दी गई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कस्बे के सुभाष कन्वेंट स्कूल, वैभव बाल विघा मंदिर, इनेवा स्कूल, माॅडर्न स्कूल, माॅडल स्कूल, लिटिल चेंपियन स्कूल, सहित कई विघालयों के छोटे-छोटे बच्चों ने आर्कषक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसका हजारों महिला पुरुषों युवाओं ने भरपूर आनंद लिया गया। वहीं सैकड़ों लोगों ने छोटे छोटे बच्चों द्वारा दिए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनके उत्साह वर्धन करने के लिए नगद पारितोषिक देकर होंसला अफजाई किया गया। बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ा। शनिवार को रात्री मेला में सीसवाली कालूपुरा, भेरुपुरा, तिसाया, शाहपुरा, रायथल घोड़ीगांव,पाटून्दा, जलोदा खातियान, ढीबरी, चेनपुरिया, बिनायका, पटपड़ा, कनाडा, रामपुरिया, जलोदा तेजाजी, बडौद, बूढ़ादीत, टाकरवाड़ा, मंडावरा, बगावदा, अयानी, सहित कई गांवों से ग्रामीण अपने अपने साधनों से मेला देखने उमड़ रहे हैं कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार मिश्रा और आरिफ मंसूरी ने किया। कार्यक्रम की शूरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुरुआत से हुआ। कार्यक्रम देर रात्रि तक जारी रहा।तब तक भीड़ जमा देखने के लिए जमा रही तथा ग्रामीणों ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: