राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। रैगर समाज का  एक प्रतिनिधि मंडल पुर्व जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद कंवरिया एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया लाल वर्मा के नेतृत्व में पिछले दिनों 27/8/2022 को ग्राम काछोला में खेत पर फसल में खाद छिड़कते समय जहरीले कीड़े के काटने से  मृतक लेखचन्द रैगर S/O परसराम रैगर के घर पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा प्रतिनिधि मंडल द्वारा समझाइश करने पर मृतक के परिजन मृत्यु भोज नहीं करने के लिए राजी हुए।

समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सभी समाज बंधुओं से इन सामाजिक कुरीतियो को हमेशा के लिए समाप्त करने हेतु सभी समाज बंधुओं एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि यदि कोई भी समाज बंधु आपके ऊपर किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी करें मृत्यु भोज करने के लिए बाध्य करें तो बेझिझक हमें बताएं पुरा रैगर समाज आपके साथ खड़ा रहेगा तथा मृत्यु भोज बंद करने वाले परिवारों का पुरा सहयोग एवं होंसला अफजाई करेगा जहां कहीं समाजिक कार्यक्रम आयोजित होता वहां समाज बंधुओं के सामने उनको सम्मानित करवाया जाएगा जिससे इन सामाजिक कुरीतियो के खिलाफ समाज में नई चेतना आए, पुर्व जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद कंवरिया ने बताया कि मृत्यु भोज करना, मृत्यु भोज निवारण अधिनियम 1960 धारा 3 के तहत दंडनीय अपराध है जो लोग गलत टीका टिप्पणी करेंगे तथा मृत्यु भोज  के लिए बाध्य करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का पुरा भरोसा दिलाया तथा समाज बंधुओं से 9/10/2022 को जयपुर में होने वाले रैगर महासम्मेलन के नाम पर किसी भी व्यक्ति से रसीद नहीं कटवाएं क्योंकि 10/2/2013 को बुन्दी महासम्मेलन हुआ था उसके आयोजकों ने अभी तक 1 रुपए का हिसाब नहीं दिया गया है अतः सभी समाज बंधुओं से हाथ जोड़कर निवेदन है कि महासम्मेलन के नाम पर 1 रुपया भी नही देवें ताकि समाज के गरीब लोगों के पैसों का दुरुपयोग नहीं हो। इस अवसर पर अखिल भारतीय रैगर महासभा के पुर्व जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद कंवरिया, अखिल भारतीय रैगर महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया लाल वर्मा, पुर्व जिला महामंत्री चेतराम वर्मा, मृतक के पिता परसराम रैगर, भाई सत्यनारायण रैगर, रामपाल वर्मा, जगदीश रैगर, सीताराम वर्मा जिलाध्यक्ष रैगर राजनैतिक चेतना मंच, पुर्व सरपंच देवलाल रैगर,एडवोकेट मुकेश कुमार वर्मा, सेवानिवृत्त थानेदार राजपाल मोरलिया, एडवोकेट रामेश्वर रैगर, राकेश कुमार वर्मा, रामनिवास रैगर, रामलक्ष्मण रैगर, बाबु लाल वर्मा, सोहनलाल कांसोटिया, सोजी लाल रैगर, बद्रीलाल एवं अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: