फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, लाईन्स पोर्टल, फ्लेगशिप स्कीम, हर घर तिरंगा कार्यक्रम, बजट घोषणाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलक्टर ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के तहत आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त 2022 तक मनाया जाएगा। जिले में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत नोडल विभाग पंचायती राज विभाग है जो राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए विक्रय केन्द्र स्थापित करेगा। बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर 30 दिवस से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, लाईन्स पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए गए। इसी क्रम में राज्य सरकार की फ्लेगशिप स्कीम शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, निरोगी राजस्थान, सीएम निशुल्क दवा योजना, सीएम निशुल्क जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, महात्मा गांधी इंगलिश माध्यम विद्यालय, सीएम कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, सिलिकोसिस, जनाधार, इंदिरा रसोई योजना, सीएम किसान मित्र योजना के तहत जिले में कार्य की समीक्षा कर संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इस मौके पर बजट घोषणा के तहत जिले में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर एडीएम एसएन आमेठा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: