फिरोज़ खान

सीसवाली (मातृभूमि न्यूज़)। ग्राम पंचायत तिसाया में गुरुवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के सभी गांवों के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सरपंच  युगल कुमारी मीणा ने उपस्थित ग्रामवासियों महिलाओं पुरुषों को जनसुनवाई में अपनी अपनी समस्याओं को अवगत करवाने का आह्वान किया गया। तभी इसका उद्देश्य सफल हो सकता है। पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की सूचना हर महीने तीन चार बार सूचना की जा रही है। इसके बावजूद भी लोगों द्वारा जनसुनवाई के प्रति उत्साह नहीं है लोग चौराहे पर चाय की गुमटी पर बातों गप शप लगाने में व्यस्त रहते है। जनसुनवाई में एक परिवाद प्राप्त हुआ। पंचायत राज का होने पर जनसुनवाई में निस्तारित किया गया। जनसुनवाई में प्रभारी अधिकारी बिजली विभाग के सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद नागर ने निरीक्षण किया गया। जिसमें पंचायत क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों उपस्थित पाऐ गए। जनसुनवाई में पंचायत क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश मीणा, राममूर्ति मीणा, सागरवती मीणा, रुपसिंह गोचर सी एच ओ, गिरिराज मीणा, गीता बाई, कमलाबाई,मूर्ती बाई, कमलेश मीणा पटपड़ा, बुद्धिप्रकाश मीणा पशुधन सहायक, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश नागर, रश्मि चौरसिया कनिष्ठ लिपिक, मुकेश नागर बिजली कर्मचारी, किशनसिंह हाड़ा पीसीओ तिसाया, बाबूलाल नागर पंचायत सहायक, सत्यनारायण वैष्णव, वार्ड पंच महावीर मीणा, मुकुटबिहारी मीणा, सीमा मीणा आशा सहयोगिनी, हेमलता मीणा, सुनिता मीणा, समाज सेवक राजेंद्र मीणा नरेगा मेट महावीर मीणा,संजय मीणा, सोनू मीणा, शिवराज मीणा, चेतन मीणा, सद्दाम मंसूरी, सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: