अशफाक खान

अंता/बालाखेड़ा (मातृभूमि न्यूज)। ग्राम बालाखेड़ा  मे रक्षाबंधन पर्व पर जहां एक तरफ बहन अपने भाई की कलाई पर एक राखी बांधी जाती है लेकिन ग्राम पंचायत बाला खेड़ा के सरपंच ने बाबूलाल मेघवाल ने उप सरपंच धनराज सुमन के रक्षाबंधन पर राखी बांधकर सभी ग्राम वासियों को राखी की बधाई शुभकामनाएं दी गई। गांव में दिन भर रौनक बनी रही वहीं दूसरी ओर बहन भाई का अटूट प्रेम गांव में देखा गया। गांव के विभिन्न स्थानों पर इस पावन पर्व को बड़े हर्षो उल्लास और धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनके लिए मंगल कामनाएं की साथ ही नन्हे बालक बालिकाओं ने भी एक दूसरे को रक्षा सूत्र में बांधा तथा बहनो की मान-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर और कर्तव्यनिष्ठ बनने का आस्वासन दिया। सरपंच के घर पर बहन भाई ने रक्षाबंधन का पर्व उमंग के साथ मनाया। घरों पर चहल पहल नजर आ रही थी। लोग नए परिधानों में सजधज कर एक दूसरे को रक्षाबंधन की बधाई दे रहे थे। बहने भी नए परिधानों में सजधज कर थाली तैयार कर भाई के घरों पर जाकर रक्षा सूत्र बांधा। भाई ने भी सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: