इंसाफ अली

छीपाबड़ोद (मातृभूमि न्यूज़)। कस्बे मे हुए ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता मे 10 तारीख से 16 तारीख तक लगातार 6 दिन प्रतियोगिता मे आए सभी स्टाफ एंव खिलाड़ियों के लिए सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र जैन द्वारा खाने की निशुल्क व्यवस्था करने पर ह्युमेनिटी सोसायटी ने अध्यक्ष मोहम्मद अज़हर के नेतृत मे रविवार को उनके निजी आवास पहुंचकर सम्मान किया।

सोसायटी के कोषध्यक्ष नौशीन अली ने बताया की सरपंच प्रतिनिधि एंव पूर्व सरपंच गजेंद्र जैन ने तहसील क्षेत्र से प्रतियोगिता मे भाग लेने आए सभी स्टाफ एंव खिलाड़ियों के लिए निशुल्क खाने की व्यवस्था की जो काबिले तारीफ है जिसको लेकर आज सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र जैन के साफा बांधकर और उपसरपंच प्रतिनिधि युसूफ खान, मुकुट मीणा, कमल नागर, हरी किशन, गोविंद गुर्जर का माला पहनाकर एंव मुंह मिठाकरा कर सम्मान किया।

सोसाइटी के इमरान अली ने बताया की सरपंच प्रतिनिधि ने प्रतियोगिता के मौके पर पूरी तहसील और दूर दराज से आए खिलाड़ियों के लिए बड़ा दिल रखकर उनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी और उनको हर संभव मदद की उसके लिए ह्यूमैनिटी सोसाइटी उनका तहे दिल से शुक्र गुजार हे और सामाजिक काम के लिए ह्यूमैनिटी सोसाइटी हर समय सरपंच प्रतिनिधि के साथ खड़ी है।

इस मौक़े पर सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद अज़हर, उपाध्यक्ष इरशाद हुसैन, कोषाध्यक्ष नौशीन अली, इमरान अली, इकराम अली, अनीस खान, वासीम खान, सोनू खान, रहीम खान भैया, वसीम उर्रहमान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: