हनुमानगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। अंबिका महाविद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया, मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ संस्था सचिव देवकीनंद जोशी प्राचार्य डॉ सीताराम ओझा उपसरपंच बजरंग लाल बिसरासर सरपंच आदराम भुंवाल चीमनाराम गोदारा व छात्रसंघ अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह राठौड़ के द्वारा किया गया।

समारोह में शिक्षा सत्र 2022- 23 के लिए नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया गया इसके साथ ही विश्वविद्यालय परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रखने वाले समस्त विद्यार्थियों तथा समारोह में उपस्थित अभिभावकगण को सम्मान-प्रतीक देकर सम्मानित किया, इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई संस्था सचिव देवकीनंद जोशी के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होने की प्रेरणा दी गई संस्था प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि जल्द ही महाविद्यालय में फार्मेसी कोर्स प्रारंभ होने जा रहा है संभवत् इसी सत्र से प्राचार्य डॉ सीताराम ओझा ने शिक्षा में समग्र अध्ययन की प्रेरणा दी व अकादमी के शिक्षा के साथ रोजगारोन्मुखी अथवा तकनीकी शिक्षा की आवश्यकता पर विचार रखें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमर राजपुरोहित ने अपने विचारों में आपसी भाईचारे व प्रेम से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, जी.सी.आई.पल्लू के निदेशक श्री अजय जी बलिहारा ने शिक्षा में निरन्तरता की प्रेरणा दी धर्मचंद पारीक ने विद्यार्थियों को संयमित रहने की सलाह दी समारोह में प्रतिष्ठित अथवा शिक्षाविद, प्रेमसिंह, कुशलसिंह बडगूजर, गज्जू सिंह राठौड़, केशराराम पंचारिया, साहिना बानो, विजय बुडानिया विनोद पुरी जगदीश सहू, प्रदीप सहारण, लालचंद शर्मा मोरसिंह सहारण, बद्री सुड्डा, रामनाथ,हसन रजा,महेंद्र सिहाग दूलाराम सुथार, चंद्रपाल मेव, भजनलाल बेगड़,जेठानाथ, शीशपाल मेघवाल, बालाराम मेघवाल, ठाकुरराम नायक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: