फतेहगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ में अडानी फाउंडेशन समूह द्वारा फतेहगढ़ पीओ क्षेत्र के कुल 10 विद्यालयों को कक्षा एक से पांच तक के कुल 530 छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग वितरित किए।

इस कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारी श्री प्रमोद शर्मा साइट हेड व संजय बराल एचआर हेड अविनाश ओ एन्ड एम हेड, एजाज फुलवारी सीएसआर हेड, गणेश वंडेकर सेफ्टी ऑफिसर व इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान जनक सिंह भाटी प्रधान फतेहगढ़ ने की व सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सेन व ब्लॉक मेंबर प्रतिनिधि लजपत सिंह राजपुरोहित लोरडीसर सरपंच इस कमल किशोर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आए सभी को का माल्यार्पण एवं साफा विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ ने पहनाकर स्वागत किया। इसी कड़ी में विद्यालय में आए अदानी फाउंडेशन के सेफ्टी ऑफिसर गणेश वाडेकर ने बच्चों को सेफ्टी हेतु विद्युत सावधानियां एवं सतर्कता पर अपना उद्बोधन दिया प्रमोद शर्मा अदानी फाउंडेशन द्वारा कार्य संबंधित जानकारी दी गई तथा उन्होंने कहा कि आपके विद्यालय में 10 व 12 वीं कक्षा के छात्रों को हमारे इंजीनियर व विशेषज्ञों द्वारा विज्ञान व गणित विषय अतिरिक्त समय में पढ़ाया जाएगा। एजाज फुलवारी सीएसआर हेड अदानी फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में जो कि पूर्व में टीन शेड कीघोषणा की गई थी जो प्रक्रियाधीन है जो जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा। प्रधान जनक सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं की कमी के बारे में अवगत कराया इस कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उम्मेद सिंह भाटी द्वारा अदानी समूह व आज के कार्यक्रम में आए आंगुतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया आज के कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ रमनलाल, कैलाश कुमार, सुरेंद्र सिंह, सतनाम, खेताराम भटिया, रहीम खान, दिलीप रतनू, भंवरलाल, अंजलि मीणा, गरिमा लाखटिया, मनीषा मीणा, रुचिका ओझा ,आशीष कुमार, धर्मवीर, निर्मल कंवर, इत्यादि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: