छबड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौलतपुरा का मामला

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौलतपुरा में विद्यार्थियों के सिर खतरा मंडरा रहा है। बनवारी लाल मीणा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जयपुर ग्रामीण के द्वारा जायजा लेने पर स्कूल प्रशासन व ग्रामवासियों ने बताया कि इसके जिम्मेदारों को अवगत करवाने पर नहीं कर रहे उचित कार्यवाही, बजट नहीं है कहकर बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़। सरकारी स्कूल जर्जर भवन में संचालित हो रहा है, जो स्कूल के बच्चों के लिए घातक साबित हो सकता है।

स्कूल भवन में बच्चों को आने जाने में असुविधा होती हैं स्कूल की जमीन व रास्ते पर रसूखदारों ने कर रखा है अवैध अतिक्रमण। स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत व अनेकों बार शासन प्रशासन से लिखित में लगाई गुहार, लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं की गई। बालक बालिकाओं व स्टाफ सदस्यों के लिए स्वच्छ भारत अभियान योजना के दौरान भी विद्यालय में नहीं है उचित शौचालय की व्यवस्था, जर्जर पड़े हैं शौचालय जो कि नाकारा साबित हो चुके हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सौलतपुरा के कक्षों एवं बरामदों की छतें क्षतिग्रस्त होकर जीर्ण शीर्ण हो चुकी है। स्कूल भवन की छत से सरिये निकल रहें हैं, छत झूल रही है, जिससे चूना गिरता रहता है। जो कि कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती हैं। बारिश के दिनों में कक्षा कक्षों में छात्रों को बैठने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। हल्की बारिश होते ही छतों और दीवारों में से पानी टपकने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: