राजेश खोईवाल

बून्दी (मातृभूमि न्यूज)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से हर मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया जा रहा है। इसी के चलते मंगलवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ शक्ति दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों, किशोरियों व महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई गई।

स्क्रीनिंग व जांच के साथ ही बेहतर पोषण की जानकारी दी गई। सीएमएचओ डॉ. ओ0पी0 सामर ने बताया कि एनीमिया की दर को कम करने के लिए बच्चों, किशोर-किशोरियों, प्रजनन उम्र की महिलाओं, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के लिए विशेष गतिविधियां विभाग की ओर से प्रारंभ की गई हैं। जिसमें स्क्रीनिंग, हिमोग्लोबिन की जांच, उपचार तथा अनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। माह के हर मंगलवार को जिले के सभी आंगनबाडी केंद्रों, राजकीय स्कूलों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, सीएचसी, पीएचसी व राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर शक्ति दिवस आयोजित किया गया। मंगलवार को आयोजित शक्ति दिवस के दौरान आशाओं की ओर से छह माह से 59 माह तक के बच्चों को, पांच से नौ वर्ष तक के स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को, 10 से 19 वर्ष की स्कूल नहीं जाने वाली समस्त किशोरी बालिकाओं को, 20 से 24 वर्ष की विवाहित महिलाओं को एवं गर्भवती महिलाओं को एवं धात्री माताओं को आंगनबाडी केंद्र पर मोबिलाइज किया गया। एनीमिया चिन्हित करने के लिए स्क्रीनिंग शारीरिक लक्षणों के आधार पर की जा रही है। आशा की ओर से छह माह से 59 माह तक के बच्चों को एक एमएल आईएफए सिरप पिलाई गई और पांच से नौ वर्ष के स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों का आईएफए की गुलाबी गोली खिलाई गई। वहीं 10 से 19 वर्ष तक की स्कूल नहीं जाने वाली समस्त किशोरी बालिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ता की ओर से आईएफए की नीली गोली खिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: