हफीज खान 

नागोरी खो (मातृभूमि न्यूज़)। प्रोग्राम का आगाज बच्चों ने क़ुरान शरीफ की आयत पढ़ कर किया। इसके बाद जनाब सैयद मुकर्रम शाह सचिव राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर ने उस्ताद ओर शागिर्द के बारे मे तफसील से समझाया साथ ही सरफुद्दीन बैग अतिरिक्त निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजस्थान जयपुर और शकील अहमद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जयपुर मौजम अख्तर हुसैन पार्षद वार्ड नंबर 12 शिरकत की और बच्चों की हौसला अफजाई की विद्याथियों ने नात व कविताएं भी प्रस्तुत की। आज प्रोग्राम मे हाजी रऊफ कारपेट, जावेद सेठी, महेंद्र शर्मा, सुनील पाटनी, सलीम अहमद, शफीक खान, अनु, गफ्फार खान, अजय मिश्रा यह सब समाज सेवी हैं समस्त कॉलोनी वासी संचालक मुजम्मिल खान प्रिंसिपल सलमा सुल्ताना, जलीस अहमद खान निदेशक मदरसा जामिया महमूद उल कुरान जयपुर ने टीचरों और बच्चों की हौसला हफजाई की ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आज के प्रोग्राम मे मदरसा के संरक्षक जलीस अहमद खान ने मदरसा के सभी टीचर्स को मदरसा जामिया महमूद उल कुरान जयपुर स्कूल की तरफ से बेस्ट टीचर का सर्टिफिकेट भी दिया। कार्यक्रम के अंत मे मदरसा के संरक्षक मास्टर जलीस अहमद खान ने अपने विचार प्रस्तुत किये और टीचर्स एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रोग्राम मे  मदरसे के सभी अध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: