शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। मदरसा अरबिया इस्लामिया कशिफुल उलूम जोहरीपुरा के प्रधानाध्यापक मलिक हसन ने जानकारी देते हुए बताया 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

शिक्षक दिवस पर मुख्य अतिथि जोहरीपुरा से पार्षद आदिल सालारगाजी ने बताया ज्ञान ही इंसान को जीने योग्य जीवन की दिशा में ले जाता है। जिस तरह से एक शिल्पकार पत्थर को तराशकर उसे मूर्ति का आकार देता है और कुम्हार कच्ची मिट्टी को तपाकर उसके विकारों को दूर करता है। ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक भी छात्रों के अवगुणों को दूर कर काबिल बनाता है। शिक्षक ज्ञान का वह अविरल रहने वाला स्रोत बताया गया है, जो लाखों छात्रों के भाग्य का निर्माण करता है। वह ज्ञान का एक ऐसा भंडार है, जो दूसरों को बनाने में खुद को भी भुला देता है। कहा जाता है कि, एक बच्चे के जन्म के बाद उसकी मां पहली गुरू होती है, जो अक्षरों का बोध कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते हैं, जो हमें काबिल बनाते हैं और सांसारिक बोध कराते हैं। इस अवसर पर मदरसा पैरा टीचर् हिदायतुल्लाह खान को मदरसे मे बेहतर सेवा देने पर सम्मान किया गया तथा जोहरीपुरा मस्जिद सदर हबीबुर्रहमान, रिजवान खान, एवं मदरसा पैरा टीचर्स इकबाल खान एवं शबाना खान , मदरसे के स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: