फ़िरोज़ ख़ान

झालावाड़ (मातृभूमि न्यूज़)। आप तमाम हजरात को यह जानकर बेहद खुशी होगी के हर साल की तरह इस साल भी ईदगाह विकास एवं पर्यावरण सुधार समिति और सीरते मुस्तफा मददगार सोसाइटी हबीब नगर झालावाड़ की जानिब से निशुल्क मुसलमानी खतना सुन्नत शिविर 5 नवंबर 2023 रविवार को ईदगाह परिसर झालावाड़ में लगाया जाएगा।

सोसाइटी के सदर जनाब हांजी अब्दुल हुसैन और ईदगाह सदर अब्बू भाई ने बताया की सन 2002 से निशुल्क मुसलमानी खतना शिविर ईदगाह परिसर झालावाड़ में लगाया जा रहा है।इसमें झालावाड़ जिले के और दूर दराज से भी कई गरीब परिवार के बच्चे आते हैं।जिनकी निशुल्क मुसलमानी खतना की जाती है।शिविर के दूसरे दिन पट्टी खोलने का इंतजाम भी ईदगाह परिसर में किया जाता है। और इन्हें सोसाइटी की जानिब से दवाई भी उपलब्ध कराई जाती हैं ।और अधिक जानकारी देते हुए सोसाइटी के सचिव राजू भाई हबीब नगर ओर नायब सदर बल्ला भाई वेल्डिंग ने बताया कि शिविर को कामयाब बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।और सभी मेंबरान हजरात को अपने-अपनी जिम्मेदारी दे दी गई है। 5 नवंबर 2023 रविवार को शिविर लगाया जाएगा और 3 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन में जरूरी डॉक्यूमेंट मां बाप के आधार कार्ड की जेरोक्स बच्चों के आधार कार्ड की जेरोक्स या फिर राशन कार्ड की जेरोक्स ली जाएगी।टोकन नंबर ईदगाह परिसर पहुंचने पर ही दिया जाएगा।पहले आओ पहले पाओ वाला सिस्टम रहेगा बाहर से आने वालों का खास ध्यान रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: