राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्युज)। श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी  चौगान जैन मंदिर  में पिछले 9 दिन से चल रहे हैं जैन सोशल ग्रुप के द्वारा श्रमण संस्कृती संस्थान सांगानेर के तत्वाधान में सकल दिगंबर जैन समाज के लिए जैन धर्म की शिक्षा सामाजिक संस्कार पारिवारिक संस्कारों को शिविर में पढ़ाया।

जैन सोशल ग्रुप के सचिव सुरेंद्र संगीता ने बताया पिछले 9 दिन में संस्थान के पंडित श्री शुभम जी शास्त्री ने 8 वर्ष तक के बच्चों को 9 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों को और पुरुष एवं महिला वर्ग को प्रथम भाग द्वितीय भाग और ईष्टोपदेश के साथ-साथ शांति धारा, कलशाभिषेक पूजन पक्षालन का कार्य भी सिखाया कार्यक्रम के प्रभारी योगेश ललित गंगवाल ने बताया कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्वर्गीय कैलाश चंद जैन के परिवारजन गिरीश राकेश जैन ने सभी  सर्व समाज के लिए मेडिकल हेल्थ इक्विपमेंट उपकरण निशुल्क भेंट किया जिसमें मेडिकल बेड ,ऑक्सीजन सिलेंडर, व्हीलचेयर ,पोट, स्टिक इत्यादि सामान उपलब्ध करवाये। जिसके रख रखाव जैन सोशल ग्रुप के द्धारा किया जाएगा। शिविर में विपिन अजीत ने बताया समापन अवसर के मुख्य अतिथि खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष रविंद्र काला रहे। अध्यक्षता पूर्व सकल जैन समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश बड़जात्या के द्वारा की। विशिष्ठ अतिथि योगेश गंगवाल, ललित गंगवाल, विमल कटारिया, राजेंद्र छाबड़ा महिला महा समिति के अध्यक्ष सुमन कासलीवाल खंडेलवाल दिगंबर जैन महिला मंडल अध्यक्ष सुमन बाकलीवाल सहित समाज के महिला पुरुष कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश रश्मि रावका के द्वारा किया गया। शिविर के  छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य, नाटक प्रस्तुत किया गया। संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र एकता जैन  ने स्वागत भाषण में जैन सोशल ग्रुप के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी और सभी का आभार व्यक्त किया। जैन सोशल ग्रुप के सचिव सुरेंद्र छाबड़ा ने बताया ग्रुप के सहयोग राशि में से  समाज को 7 कुर्सियां भेंट कर।   शिविर में प्रथम आने वाले सीनियर वर्ग में महिमा जैन,मौलिक एवम् अवीक जैन के साथ साथ द्वितीय तृतीय आने वाले सहित सभी को सांत्वना पुरुष्कार्य अतिथियों द्वारा दिया गया।कार्यक्रम में छुट्टन बाकलीवाल पारस पाटनी पीयूष जैन अरुण नोसंदा रॉबिन, महावीर गोधा, अभिषेक छाबड़ा सहित समाज की सभी सामाजिक संस्थाओं के महिला पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी डॉक्टर मोहित शिल्पा बड़जात्या ने सभी का आभार व्यक्त किया धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: