फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। सांवरिया सेठ जी धाम पर आयोजित भागवत कथा में रविवार को कथावाचक प्रेमनारायण ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर प्रसंग की व्याख्या करते हुए कि जिस तरह से अंधे सूरदास जी ने से गोविन्द कहते हुए अपने जीवन को पार कर लिया है उसी मनुष्य को भगवान के प्रति लगाव रखने पर अपनी जीवन रुपी नैया को गोविन्द भजो कहने पर लगा सकता। मनुष्य को भगवान रुपी रसपान करने रोजाना एक घंटे तक करने पर भी गोविन्द के पास पंहुचने का रास्ता दिखा सकता है मीराबाई ने मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो नहीं कोई भजते भजते गोविन्द में लीन रहती थी भगवान का भजन करने पर राणा ने मारने के लिए विष का प्याला भेजा, लेकिन भगवान की भक्ति में लीन मीरा ने हंसते हंसते पी लिया क्योंकि भगवान की कृपा थी,जिस पर गिरिराज धरण,की कृपा हमेशा सच्चे मन ध्यान करने पर बनी रहती है मनुष्य माया रुपी अभिलाषा बाहर निकलने पर अपने जीवन को भगवान के चरणों में जाने का रास्ता एक ही संत्संग, भक्ति भजन कीर्तन से ही जा सकता है अभी मनुष्य माया के अंधकार में भगवान के प्रति लगाव को भूल गया है मनुष्य को अभी समय है शेष रहे समय में भगवान से तार जोड़ने के लिए कथा श्रवण करने पर, भगवान श्रीकृष्ण जब गोकुल नगरी से मथुरा में कंश का वध करने के लिए गोकुल की गौपीयों की भगवान के प्रति प्रेम भाव, क्योंकि उनका भगवान में विश्वास था,कथा पांडाल भक्तिमय हुआ, श्रद्धालुओं ने भागवत कथा रुपी रसपान करने श्रवण से अपने जीवन को भगवान से तार जुड़ने का रास्ता है आज भी भागवत कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं भक्तों की भारी संख्या बढ़ने से पांडाल खच्चाखच भरने से श्रद्धालु बाहर बैठ कर कथा श्रवण कर रहे थे।कथा सुनने के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं सीसवाली क्षेत्र शाहपुरा,तिसाया,अंता, बड़गांव, रायथल, टाकरवाड़ा, मंडावरा, बगावदा, जलोदा खातियान, ढीबरी चंम्बल,बढ़वा, नाहरगढ़, किशनगंज, कस्बाथाना समारानिया,खातौली, अयाना बड़ोद बूढ़ादीत, इटावा, पीपल्दा, सहित कई कार्यकर्ता रोजाना अपनी सेवाएं दे रहे हैं, पेयजल व्यवस्था में सीसवाली के ओमप्रकाश नागर पूर्व सरपंच, ओमप्रकाश शाहपुरा, रमेशचंद्र नागर, हंसराज, धनराज मीणा इटावा, बंशीलाल मीणा, गोपाल मीणा, चंद्रप्रकाश, हेमराज मीणा तिसाया, बाबूलाल खातौली, तलाव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: