फिरोज़ खान

सीसवाली (मातृभूमि न्यूज़)। कस्बे में श्रावण मास के अंतिम सोमवार  8 अगस्त को कस्बे के शिव भक्तों ने कालीसिंध नदी किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर चौमेश्वर महादेव से कस्बे में खाड़ी नदी किनारे स्थित खरदरा महादेव मंदिर तक विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। सीसवाली में शिव भक्तों ने कालीसिंध नदी किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर चौमेश्वर महादेव से पूजा अर्चना कर कांवड़ यात्रा शुरू कर सीसवाली कस्बे के निकट खाड़ी नदी किनारे स्थित खरदरा महादेव पर जाकर जलाभिषेक के साथ सम्पन्न हुई। इससे पूर्व कांवड़ यात्रा का ढीबरी रोड़ नांका चुंगी पर बैंड-बाजों के साथ पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। कांवड़ यात्रा का प्रताप चौक बस स्टैण्ड, शिवाजी बाजार, पहठपाड़ा, आसन मौहल्ला, नाईयों का चौक, सुभाष स्कूल, धाकड़ो की हताई, खटीकों का मोहल्ला, मदारपुरा, अंता रोड़, कालूपुरा होती हुई नदी किनारे स्थित खरदरा महादेव मंदिर पर पहुंची। कांवड़ यात्रा का सरपंच मो.इदरीशखान ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। प्रताप चौक बस स्टैण्ड पर बालाजी विकास समिति के पदाधिकारियों ने भाजपा जिला महामंत्री मोरध्वज मीणा, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, प्रमोद नागर, प्रवीण चौरसिया, जगदीश नागर, महेंद्र अकेला, लेखराज नागर, कुंजबिहारी राठौर, सत्यनारायण सोनी,रामकल्याण, मीणा, नंदकिशोर प्रजापत आदि ने कांवड़ियों का स्वागत किया गया। कांवड़ यात्रा में यात्रा प्रभारी लेखराज नागर, भाजपा युवा मोर्चा नेता राहुल कोड़प, आगे भगवान शंकर का डमरू बजाते हुए चल रहे थे। कांवड़ यात्रा प्रातः आठ बजे से कालीसिंध नदी किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर चौमेश्वर महादेव से पूजा अर्चना कर महाआरती के साथ शुरू हुई। दोपहर बारह बजे कस्बे में खाड़ी नदी किनारे स्थित खरदरा महादेव मंदिर पर पहुंची। जहां पर जलाभिषेक किया गया तथा पूजा अर्चना कर महाआरती की गई। मंदिर में शिव भक्तों ने भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान किया गया जिससे वातावरण शिवमय हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: