आरोपी के कब्जे से मिली 07 ग्राम स्मैक को किया जप्त

शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। जिला पुलिस अधीक्षक जिला बारा राज कुमार चौधरी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सटटा, शराब की रोकथाम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 15 दिवसीय विशेष अभियान एंव महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा के 01 दिवसीय अभियान मादक पदार्थों के विरूध प्रभावी कार्यवाही एंव एरिया डॉमिनेन्स के तहत जयप्रकाश अटल आरपीएस वृताधिकारी वृत छबडा के निर्देशन मे दिनांक 19.05.2024 को राजेश कुमार खटाना पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा के नेतृत्व में थानाधिकारी द्वारा मय जाप्ता के वास्ते गस्त व चैकिंग अवैध कार्य हेतु रवाना होकर गस्त कस्बा छबडा गस्त करते हुए कटीखण्डी रोड पर नाले से आगे पहाडी की तलहटी के पास पहुंचें की एक व्यक्ति सामने से मोटर मार्केट की तरफ से पैदल पैदल अमरूदो के बाग की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस की बोलेरो को देखकर वापस मुडकर तेजगती से जाने लगा। जिसके पास में कोई संदिग्ध वस्तु होने का शक होने से उक्त व्यक्ति को मय जाप्ता के पीछा कर उक्त व्यक्ति को डिटेन किया।

डिटेनशुदा व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम अशफाक मोहम्मद पुत्र सलीम मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी टावर कॉलोनी छबडा थाना छबडा जिला बारां का होना बताया जिससे पुलिस जाप्ता को देखकर एक दम से वापस घूमने का कारण पूछा तो एकदम सकपका गया एवं कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। इस पर उक्त डिटेनशुदा व्यक्ति का आचरण संदिग्ध होने से डिटेनशुदा व्यक्ति के पास कोई अवैध वस्तु होने का सन्देह होने से तलाशी ली तो अशफाक मोहम्मद के पहने हुये पैंट की दांयी जैब में एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली (जिपर थैली) में अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली। जिस पर अभियुक्त अशफाक मोहम्मद को जर्ये फर्द गिरफ्तारी के पृथक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने उक्त स्मैक जीतू बाटला निवासी कुम्हार मोहल्ला छबडा व भूरा लोधा निवासी बापचा से स्मैक लेना एंव सोहेल उर्फ बिटटू पुत्र मंजूर अहमद जाति मुसलमान निवासी अलीगंज मोहल्ला छबडा को देना बताया है। अभियुक्त के कब्जे से मिली अवैध मादक पदार्थ स्मैक मात्रा 07 ग्राम को जप्त किया गया जिस पर अभियुक्तगण अशफाक मोहम्मद, जीतू बाटला, भूरा लोधा, सोहेल उर्फ बिटटू के विरुद्ध 8/21.29 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण हाजा का अग्रिम अनुसंधान उच्च अधिकारियों के आदेश से श्री विजय सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना छीपाबडीद को सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में राजेश कुमार खटाना पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा, रणवीर सिंह कानि 13, महेशपाल कानि 55, जितेन्द्र सिंह कानि0 1169 व ओमप्रकाश कानि चालक 841 शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: