जिला स्तरीय समारोह में खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने किया ध्वजारोहण

फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज)। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के तहत जिला स्तरीय मुख्य समारोह कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर परेड, व्यायाम प्रदर्शन, स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रही। समारोह में जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, आयुक्त विशेष योग्यजन उमाशंकर शर्मा, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहेे।

परेड सलामी एवं मार्च पास्ट- समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया को परेड कमांडिग ऑफिसर ने सलामी दी, इसके बाद आरएसी दल, राजस्थान पुलिस दल, राजस्थान गृह रक्षा दल, जनजाति स्काउट दल, जनजाति गाइड दल, राजस्थान पुलिस ब्रास बेण्ड ने मधुर स्वर लहरियों के साथ मार्च पास्ट निकाल सलामी दी। परेड दल व मार्च पास्ट के तहत राजस्थान पुलिस सशस्त्र दल प्रथम, राजस्थान पुलिस दल द्वितीय एवं राजस्थान पुलिस ब्रास बैण्ड तृतीय स्थान पर रहा।

महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन- समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेठा ने महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया जिसमें उन्होंने सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजस्थान के विकास व समृद्धि का संदेश दिया।

स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान- स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि प्रमोद जैन भाया एवं अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता सैनानी स्व. धन्नालाल पटवा की धर्मपत्नी  विमला बाई, शहीद राजमल मीणा की धर्मपत्नी कमलेश देवी एवं शहीद लादुराम की धर्मपत्नी मोत्याबाई को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां- स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी मन मोह लिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत राबाउमावि श्रीराम स्टेडियम के विद्यार्थियों ने ’’मेरा करमा तू”, राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुराना थाना बारां ने ’’धरती सुनहरी”, केन्द्रीय विद्यालय बारां ने ’’हर देश में तू’, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रानीबड़ौद एवं जवाहर नवोदय विद्यालय अटरू ने देशभक्ति के गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय अटरू प्रथम, राबाउमावि श्रीराम स्टेडियम बारां द्वितीय एवं केन्द्रीय विद्यालय बारां तृतीय स्थान पर रहा।

जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने पुरस्कार की घोषणा की

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने पार्श्वनाथ मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले समस्त विद्यार्थियों के लिए 51 हजार रूपए के पुरस्कार की घोषणा की। उक्त राशि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को प्रदान की जाएगी। इसी क्रम में समारोह में प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को 2100-2100 रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा भी की।

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में 15 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान- स्वतंत्रता दिवस समारोह-2022 के तहत जिला स्तरीय मुख्य समारोह में खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने 15 मेधावी विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

समारोह में मेधावी विद्यार्थी केन्द्रीय विद्यालय बारां से क्रमशः तरूण नागर, लवीना चावला, राधिका जोशी, समीक्षा जोशी, ब्रिलियंट पब्लिक सीनीयर सैकण्डरी स्कूल बारां से गुंजन नागर, अपेक्स सीनीयर सैकण्डरी स्कूल बारां से बन्टी मीणा, कलपेश सीनीयर सैकण्डरी स्कूल बारां से हिमांशु सुमन, राउमावि कोटा रोड़ बारां से अनुराग नागर, श्री वीर तेजा सीनीयर सैकण्डरी स्कूल केलवाड़ा से आकाश मेहता, स्वामी विवेकानंद उमावि दांता केलवाड़ा से रक्षा मेहता, स्वामी विवेकानंद उमावि दांता केलवाड़ा से लक्ष्मी मेहता, डिसेन्ट उमावि बारां से अदिति जैन, राउमावि छबड़ा से कुनाल सोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कुश्ती के खिलाड़ी परमवीर सिंह को खेल के क्षेत्र में सिल्वर मेडल प्राप्त करने एवं लुहारिया बस्ती अटरू की पूजा नायक को अटरू पुलिस का सहयोग कर मुल्जिम को गिरफ्तार करवाने व साहस का परिचय देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर कैलाश जैन, कैलाश शर्मा, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, एसडीएम बारां दिव्यांशु शर्मा, तहसीलदार अब्दुल हफीज, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे। समारोह का संचालन शिक्षक सुनील शर्मा एवं नीति शर्मा ने किया।

मिनी सचिवालय कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण- जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रातः 8.30 बजे मिनी सचिवालय कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पुलिस दल ने सलामी दी एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने इस मौके पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आजादी के महापर्व को उल्लास व उत्साह से मनाने एवं अपने कार्य के माध्यम से राष्ट्र की प्रगति में सहभागी बनने का संदेश दिया। इस अवसर पर एडीएम सत्यनारायण आमेठा, एसडीएम बारां दिव्यांशु शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: