माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। आजादी का अमृत महोत्सव 75 वे वर्ष पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जैसलमेर के स्वर्णिम भवन राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी पर स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण मुख्य अतिथि पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी व ब्रह्मकुमारी मनीषा दीदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर रितु दीदी, प्रेम कंवर भाटी (पार्षद) बहिन, प्रेमलता भाटिया (समाजसेवी) बहिन, भवानी सिंह भाटी (एडवोकेट)भाई अतिथियों ने उपस्थित दी। ब्रह्मकुमारी मनीषा दीदी व रितु दीदी ने मुख्य अतिथि और अतिथियों को स्मृति चिन्ह और तिरंगा पटु व बैज लगा कर अभिनंदन किया।अभिनंदन के बाद भाइयो व बहिनो ने देश भगति गीतों के साथ डांस कर अपनी प्रस्तुति की।

पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी इस अवसर पर उन्होंने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष स्वाधीनता का विशेष महत्व है, क्योकि इस वर्ष हम सब अपनी आजादी का अमृत महोत्व मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवसह हमारे लिए पराधीनता से मुक्ति का त्योहार है। कई पीढ़ियों के ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से हमारा आजादी का सपना साकार हुआ है। उन सभी ने त्याग व बलिदान के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए। उनके शौर्य और पराक्रम के बल पर ही आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वंतत्रता संग्राम में जैसलमेर के जुझारू बाशिन्दों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया था। उन्होंने यहां के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया। कार्यक्रम के अंत मे भाइयो बहिनो ने भारत माता की जयकारे लगाई।

इस कार्यक्रम में गुर्जर बहिन, भगति बहिन, गुड्डी बहिन, बंतली बहिन, गुलाब बहिन, निजरा बहिन , मनीषा कुमारी, माया कुमारी, कमला बहिन, मोहिनी बहिन, प्रभु दयाल भाई, देव पूरी भाई, प्रताप पूरी भाई, जयरामदास भाई, किशनदास भाई, भगवान दास भाई ,राजू भाई ,भजना राम भाई, लुमा राम भाई, हरी राम भाई, दीनदयाल भाई, जितेंद्र भाई, चंद्रशेखर कुमार , दुर्गाशंकर कुमार, सवाई भाई, दामोदर भाई से साथ अन्य बहिन भाई उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: