माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। प्रिया हॉस्पिटल जैसलमेर द्वारा आयोजित चांधन कस्बे एवं आस पास की गांव/ ढाणियों के निवासियों के लिए बुधवार, 20 जुलाई  को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जानकारी के अनुसार शिविर में दिल्ली के प्रसिद्ध शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रांत उजलायन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ समता सोलंकी, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ धवना धनदे एवं फिजियोथेरिपिस्ट डॉ शबनम खान द्वारा निःशुल्क परामर्श व सलाह दिया जायेगी।

प्रिया हॉस्पिटल के संचालक मयंक भाटिया ने बताया कि इस शिविर में बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के महत्व, टीकाकरण के लाभ  एवं बच्चों को संक्रमित बीमारियों से कैसे बचाव किया जा सके उसके बारे में भी बताया जायेगा। भाटिया के अनुसार जैसलमेर की सर्वाधिक सुविधा युक्त आधुनिक अस्पताल प्रिया हॉस्पिटल लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चिकित्सकीय उपचार के लिए पूर्णरूपेण कटिबद्ध है साथ ही संस्थान का यह प्रयास आगामी समय में भी अनवरत रूप से चलता रहेगा जिसके मूल में पीड़ित मानवता की सेवा करने का जज्बा रहेगा । इसी के साथ साथ दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ धवना धनदे द्वारा दांतो की साफ़ सफाई एवं दांतों की सुरक्षा तथा देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), चांधन पर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे निर्धारित किया गया है, ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में उपस्थित होकर परामर्श का लाभ उठायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: