हज़रत इमाम हसन हुसैन की शहादत की यादें ताजा कर मातम मनाया

शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। मंगलवार को मोहर्रम का त्यौहार हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद को ताजा करते हुए तिरंगे के साथ अलम सद्दे का जुलूस निकालते हुए गमगीन माहौल मे मनाया मातम। जुलूस कस्बे की गलियों से होते हुए अहिंसा सर्किल पर पहुंचा ओर वहां से सीधे इमामबाड़े पहुंच कर अलम सद्दे को ठंडा किया गया । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिये थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल रहा तैनात।

इरानी समुदाय के सदर शेरू इरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब सलल्लाहो अलैहे वसल्लम के प्यारे नवासों हज़रत इमाम हसन हुसैन (पंजतन पाक) की शहादत की याद में मोहर्रम का पावन पर्व यहां मुस्लिम समाज, दाउदी बोहरा समाज व शिया समाज (ईरानियों) द्वारा निहायत शिद्दत के साथ मनाया जारहा है। इस मौके पर आज शिया समाज द्वारा अलम का जुलूस कस्बे के मुख्य बाज़ारो में तिरंगे के साथ निकाला गया। यह मातमी जुलूस ईरानी बस्ती के इमाम बाड़े से शुरू हुआ जिसमे बड़ी संख्या में शिया समाज के लोग शामिल हुए।जो कि हज़रत इमाम हसन हुसैन के निशान के साथ उनकी याद में गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं साथ मे जुलूस में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी गूंज रहे थे। यह जुलूस मुख्य बाज़ारो में होता हुआ ईरानी इमाम बाड़े में संपन्न हुआ। मस्जिदों में पेश इमामो द्वारा भी कर्बला की शहादत पर तकरीरें की गईं।और सभी को मुहब्बत के साथ रहने का पैगाम दिया।इसके अलावा घरों पर व सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न तंजीमो द्वारा तबर्रुक तकसीम किया गया। खीचड़े का लंगर लुटाया। शर्बत पानी की छबीले लगाई गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: