दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। सूखे पत्ते एंव कचरे को एकत्रित कर उपयोगी खाद बनाने के लिये इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ द्वारा बड़े साइज के ट्री गार्ड रखवाये गये इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शिखा अग्रवाल सचिव सुशीला मित्तल सी सी सरिता भूटानी कार्यकारिणी सदस्य अंजू गर्ग एंव कोटा दक्षिण के वार्ड 54 के पार्षद एंव अध्यक्ष आपदा प्रबंधन समिति योगेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। क्लब की अध्यक्ष शिखा अग्रवाल ने बताया कि पेड़ पौधों से झड़ने वाले पत्तों से कचरा होता है़ अगर इस कचरे को हम एकत्रित करके खाद का रूप दें तो ये हमारे लिये बेहतर उपयोगी हो सकता है़ इसके लिये इनरव्हील क्लब ने पहल करके महावीर नगर प्रथम के निषाद बगीची, संस्कार पार्क, बजरंग व्यायामशाला उद्यान और मन्दिर में बड़ी साइज के ट्री गार्ड लगाये ताकि बायोडिग्रेडेबल कचरा जैसे फूलमाला और सुखी पत्तियों को इसमें एकत्रित करके उसकी खाद “काला सोना” बनाकर उपयोग में लिया जा सके जिससे बगीचों, सड़कों और मंदिरों को साफ़ सुथरा बनाने में भी मदद मिलेगी और ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर गीले कचरे के ढ़ेर से बदबू और खतरनाक गेस पैदा होने से भी बचाव होगा ट्री गार्ड में नीचे की और एक गेट लगाया गया है़ ताकि खाद को इसमें से आसानी से निकला जा सके। पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने इनरव्हील क्लब के इस पुनीत कार्य की सराहना की और कहा कि ये बायोडिग्रेडेबल कचरे के निस्तारण एंव उसके रिसाइकल का एक बेहतर उपाय है़ अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेकर पर्यावरण बचाने में सहयोग करना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: