फिरोज खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बीलखेड़ा डांग के गांव कोटरा की पुलिया टूटी होने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। इस रास्ते से कुंडा व एमपी के गांवों के लोगो की आवाजाही रहती है। बारिश के 4 माह तक इस पुलिया के कारण रास्ता बंद रहता है।

पुलिया टूटी होने व नीची होने के कारण पानी भरा रहने से आसपास के सहरिया जनजाति के राशनकार्ड उपभोक्ताओं राशन सामग्री के लिए इनको चक्कर लगाकर लेने आना पड़ता है। इस गांव की डिलेवरी वाली महिलाओ को बारिश के मौसम में चारपाईं पर लिटा कर नदी पार कर लाना पड़ता है।इसी तरह सनगवा गांव भी बारिश के कारण रास्ता बंद हो जाता है।आने जाने में दिक्कत होती है।यह क्षेत्र सहरिया बाहुल्य क्षेत्र है।इन गांवों के लोगो को आवश्यक कार्यो के चलते एमपी की सीमाओं से होकर आना जाना पड़ता है।इस क्षेत्र के सहरिया जनजाति समुदाय के बच्चे शिक्षा से भी वंचित हो जाते हैं।यही नहीं गर्भवती महिलाओ को टीकाकरण के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बारिश में आदिवासी क्षेत्र की अधिकांश पुलियाएं टूट चुकी है।सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक भी इन पुलियाओ को ठीक नही करवा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: