अनिल प्रताप

समरानिया/फरेदुआ (मात्रभूमि न्यूज)। शाहाबाद उपखंड क्षेत्र के समरानिया के समीपवर्ती फरेदुआ स्कूल में रविवार को श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में योग व संस्कार शिक्षा का आयोजन किया गया।

शाहाबाद ब्लॉक योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष देवी सिंह यादव ने बताया की शिवम पब्लिक स्कूल समरानिया फरेदुआ में दिनांक 4 सितंबर को योग वेदांत समिति के तत्वधान में योग एवं उच्च संस्कार शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए भारतीय संस्कृति का महत्व बताया इसके साथ साथ बच्चों को अपने माता पिता वह गुरुजनों के सम्मान का भी महत्व बताया शिविर में जगदीश सोनी अध्यापक व हरिओम मेहता अध्यापक जगदीश मेहता अध्यापक राज कुमार मेहता व स्कूल संचालक चरण सिंह यादव हरियाणा से आए हुए श्री भूरा सिंह यादव अध्यापक नेविद्यार्थियों को अलग-अलग प्रकार से योग शिक्षा का महत्व बताया जिससे विद्यार्थियों की बुद्धि कुशाग्र वह शरीर बलवान बने उन्होंने विद्यार्थियों के भविष्य के लिए कई प्रकार के गुर बताए जिससे सभी छात्र छात्राएं प्रफुल्लित वह खुश नजर आए शिविर संचालक जगदीश सोनी व जगदीश मेहता ने बताया की इस तरह के शिविर आयोजन हर गांव मैं होना अति आवश्यक है जिससे छात्र-छात्राएं भारतीय संस्कृति के महत्व को समझ कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: