पर्यटकों के वाहनो को रूकवाकर पैरासिलिंग करने हेतु तंग व परेशान करते 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। जिला जैसलमेर एक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है जहाँ पर वर्ष पर्यन्त हजारों देशी व विदेशी पर्यटक आते है मगर स्थानीय लपकों द्वारा पर्यटकों को परेशान करने की घटना सामने आने पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर भंवरसिंह नाथावत द्वारा उर्जाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सम को विशेष दिशा निर्देश दिए गए।

निर्देशों की पालना में उर्जाराम उनि मय जाब्ता द्वारा पर्यटक क्षेत्र में लपकों एवं अवैध पैरासिलिंग करवाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 14.12.2022 को मुल्जिमान फारूख खां उर्फ फारूक मोहम्मद पुत्र निजामुदीन निवासी महाराजपुर पुलिस थाना रूरा जिला कानपूर देहात उतरप्रदेश हाल कनोई व ब्रजभान पुत्र दयाराम निवासी अंगदपुर पुलिस थाना रूरा जिला कानपूर देहात उतरप्रदेश हाल कनोई पुलिस थाना सम जिला जैसलमेर द्वारा पर्यटकों के वाहनों को रूकवाकर अवैध रूप से पैरासिलिंग करने के लिए तंग व परेशान करते हुए पाया जाने पर उक्त मुल्जिमान मय पैरासिलिंग में प्रयुक्त वाहन जीप मय पैराशूट के जब्त कर मुल्जिमान को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया है। लपकों के विरूद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: