इंसाफ अली

छीपाबड़ौद (मातृभूमि न्यूज़)। कस्बे के त्रिवेणी धाम समेल पर भारतीय किसान संघ की पावर ब्लॉक की बैठक संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी उपेंद्र धाकड़ ने बताया कि वनविहार कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र से कार्यकर्ताओ ने भाग लिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर लाल नागर, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवराज पुरी, जिला उपाध्यक्ष तोलाराम सुमन रहे। इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। सदस्यों ने योजनाबद्ध तरीके से आगे रणनीति तैयार कर आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई। किसान बर्बाद हो रहे है और सरकार का कोई ध्यान नहीं है। राजस्थान सरकार ने मुआवजा राशि रोक रखी है उसे तुरंत प्रभाव से किसानों के खाते में डलवाए। हर परिस्थिति में हम किसानों के लिए संघर्ष करते आयें है खाद कंपनियां किसानों पर दबाव बना रही है। भारतीय किसान संघ ने पहले ही खाद की समस्या को लेकर सरकार को अवगत करा दिया था उसके बाद भी सरकार ने उचित कदम नहीं उठाया इसका नुकसान किसानों को उठाना पड रहा है ऐसे में सरकार एक और जन हितैषी होने का दावा करती है दूसरी ओर किसानों के साथ धोखा कर रही है इसका जवाब किसान समय आने पर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: