राजेन्द्र कुमार मेघवाल

मंडाना (मातृभूमि न्यूज़)। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर डकैती की वारदात का खुलासा। डकैती की वारदात में शामिल बाल अपचारी निरूद्ध। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि 4 अगस्त को फरियादी शेलेन्द्र गोरख शिंदे शेलेन्द्र पुत्र गोरख जाति सिधें मराठा उम्र 35 साल निवासी सांगोला थाना सांगोला जिला सोलापुर (महाराष्ट्र) से फाटाखेडा पुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर डकैती की वारदात कर दो हजार रूपये व 2 ऐन्ड्राईड मोबाईल ले जाने वाले बाल अपचारी को निरूद्ध करने में सफलता प्राप्त कि है। 4 अगस्त को थाना मण्डाना के डयूटी अधिकारी हसराज सउनि को पैट्रोलिंग के दोरान सूचना मिली कि फाटाखेडा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर डकैती की वारदात हुई है उक्त सूचना पर सर्किल चैकिंग अधिकारी नेत्रपाल सिंह वृताधिकारी वृत चतुर्थ जिला कोटा ग्रामीण जो कि सर्किल चैकिंग पर थे व डयूटी अधिकारी हंसराज मीणा सउनि थाना मण्डाना तुरन्त मौके पर पहूचें तथा नाकाबन्दी करवाई गई जिसके बाद मुल्जिम अपनी मोटरसाईकिलो को दरा के जंगलों में लावारिस छोड़ कर भाग गये जिनकी तलाश जंगल में की गई लेकिन मुल्जिमो का पता नहीं चला इस पर मौके पर मिली मोटरसाईकिलो के मालिकों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो एक मोटरसाईकिल हिरो होण्डा का मालिक साबरमती कॉलोनी थाना कैथूनीपोल जिला कोटा शहर का होना पाया गया तथा मोटरसाईकिल मालिक का नाबालिग लडका डकैती की घटना में शामिल होना पाया गया जिससे पूछताछ की गई तो उक्त घटना का पूर्ण रूप से खुलासा हुआ है। घटना करने में 6 व्यक्ति शामिल थे जिनकी पहचान व शिनाख्त कर ली गई है तथा तलाश पतारसी जारी है उसमें से दो मुल्जिम थाना कैथूनीपोल इलाके में चोरी के मामले में वाछित चल रहे है। जिनको शिघ्र गिरफ्तार किया जावेगा। कार्यवाही को मंडाना थानाधिकारी कल्याण सिंह, हसराज सउनि, हरिमोहन, इस्लाम कानि, मामराज कानि, देवकीनन्दन कानि ने अंजाम दिया। डकैती की घटना में शामिल शेष मुल्जिमो की शिनख्त कर ली गई है जिनको शिघ्र गिरफतार किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: