दोसे खान जुनेजा 

भणियाणा (मातृभूमि न्यूज़)। भणियाणा पर पंचायत समिति भणियाणा के सरपंच संघ अध्यक्ष कादर ख़ान के नेतृत्व में सभी सरपंचों ने भणियाणा के अतिरिक्त विकास अधिकारी  पंचायत समिति भणियाणा ताराराम पंवार के मार्फत  राजपाल और मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सोपा जिसमे बताया गया की सरपंच संघ के लिखित समझौते वादाखिलाफी एवं मांग पत्र पर आदेश जारी नहीं करने से आक्रोशित सरपंच संघ के आंदोलन की राह पर चल पड़े भी सरकार हमारी वाजिब मांगो को दरकिनार कर रही  है कि पंचायती. राज विभाग एवं सरकार के द्वारा सरपंच संघ से पंचायत राज मंत्री के साथ 21 मार्च, 2022 को मांग पत्र पर समझौता किया गया था, लेकिन सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बार-बार निवेदन के बाद भी जिन मांगों पर सहमति बन गई थी, उनके आदेश भी जारी नहीं किए जा रहे हैं। नागौर दोरे के वक्त माननीय पंचायत राज मंत्री रमेश जी मीणा के द्वारा नरेगा. में लगाये गये अनियमितताये एवं घोटालों के आरोपों के कारण सरपंच संघ ने आहत होकर 5 अगस्त से 7 अगस्त तक जयपुर में महापड़ाव किया साथ ही समस्त कार्यों का बहिष्कार आंदोलन जारी है। सरकार के साथ वार्ता भी हुई परंतु मुख्यमंत्री महोदय जी से वार्ता करा कर मुख्य मांगों पर निर्णय होना बाकी है। उक्त मांगों पर अभी तक कोई वार्ता या निर्णय नहीं हो पाया है, जिसे लेकर सरपंच संघ सरकार का ध्यान आकर्षण करने हेतु आंदोलन के अग्रिम चरणों अनुसार निर्णय किया गया है। उन्होंने अनुरोध किया हे कि सरपंच संघ के सलंग्न मांग पत्र पर सकारात्मक आदेश जारी करवाने का श्रम करावे अन्यथा सरपंच संघ द्वारा किए जाने वाले आंदोलन की समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।आंदोलन आगामी की चेतावनी दी इसदौरान हेमी सरपंच गखीवसर द्वितीय ,मोहनी देवी सरपंच  बागथल , नरपतसिंह सरपंच  दांतल,असमा सरपंच पनासर , पठान खान कलर सरपंच प्रतिनिधि सोहनपुरा , मरवो सरपंच बेतीना, मेहरदीन सरपंच खेलाणा,कमला (कमला बाई) सरपंच चांदनी मेघासर , बाबू राम सुथार सरपंच धोलसर,सोहन मूंढ़ सरपंच प्रतिनिधि बलाड़, इलियास खान सरपंच प्रतिनिधि मेकुबा, रत्न दान सरपंच भिखोड़ाई जूनी, सद्दाम सरपंच गुंडाला तगा राम भील सरपंच प्रतिनिधि जालोड़ा पोकरणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: