अकील खान
छीपाबड़ौद (मातृभूमि न्यूज़)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ा मे कक्षा 5 के बच्चों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

संस्था प्रधान मोहम्मद रब्बानी व अनिल कुमार मालव ने बताया कि प्रोग्राम की के मुख्य अतिथि भगवत किशोर नामदेव अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छीपाबड़ौद रहे। प्रोग्राम की अध्यक्षता श्रीमान रामहेजी गुर्जर अध्यक्ष एसएमसी राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ा प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि कमलेश गुर्जर पूर्व प्रधानाचार्य देवरी जोध अब्दुल हलीम संस्था प्रधान पीपलखेड़ी फर्स्ट राम प्रसाद मालव संस्था प्रधान भगवतपुरा शिवनारायण पंकज, जीतराज मालव, सूरजभान सिंह, जगमोहन मालव, करिश्मा मालव, रुबीना शेख उपस्थित रहे। प्रोग्राम की शुरुआत पूजा अर्चना से करते हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया उसके बाद छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और फिर अतिथियों द्वारा विदा हो रहे छात्र छात्राओं को माला पहनाकर स्कूल की तरफ से मोमेंटो/ पानी की बोतल, लव एक पेन, भेंट किया गया और फिर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महोदय श्रीमान भगवत किशोर जी नामदेव द्वारा उद्बोधन देकर शाला परिवार व सभी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया फिर विद्यालय प्रांगण में बच्चों के लिए लगाए गए झूले/ चकरी/ व रिपसनी का विधिवत रूप से फीता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महोदय श्रीमान भगवत किशोर जी नामदेव द्वारा फीता काट कर बच्चों के लिए को सुपुर्द किया गया छोटे से विद्यालय में मनोरंजन के इन संसाधनों को देखकर सभी छात्र-छात्राओं का दिल बाग बाग हो गया साथ ही चकरी का फीता अनिल कुमार मालव द्वारा काटा गया जो चकरी छात्र छात्राओं को अनिल के द्वारा सप्रेम भेंट की गई। झूला मोहम्मद रब्बानी की तरफ से
व रिपसनी जन सहयोग के द्वारा बनवाई गई। साथ ही विदा हो रहे छात्र-छात्राओं को श्रीमान अब्दुल हलीम द्वारा आपकी तरफ से एक-एक पेन पारितोषिक के रूप में बच्चों को दिया गया हम आप सब का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं। अंत में संस्था प्रधान मोहम्मद रब्बानी द्वारा सभी का धन्यवाद अर्पित किया गया और फिर सभी छात्र-छात्राओं को और अतिथियों को शाला परिवार की तरफ से भोजन करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: